आज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दो फिसड्डी टीमों के बीच मुकाबला होगा। एक तरफ 7 मैच हार चुकी दिल्ली के डेयरडेविल्स होंगे तो वहीं सामने होंगे 6 मुकाबले हार चुकी पुणे की टीम। मुकाबला मध्य प्रदेश में रायपुर के नए नवेले स्टेडियम में होगा।ये मुकाबला है सीज़न सिक्स में अब तक की दो सबसे फिसड्डी टीमों के बीच। एक तरफ पुणे को मिल रही है हार दर हार तो दूसरी तरफ… आज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दो फिसड्डी टीमों के बीच मुकाबला होगा। एक तरफ 7 मैच हार चुकी दिल्ली के डेयरडेविल्स होंगे तो वहीं सामने होंगे 6 मुकाबले हार चुकी पुणे की टीम। मुकाबला मध्य प्रदेश में रायपुर के नए नवेले स्टेडियम में होगा।ये मुकाबला है सीज़न सिक्स में अब तक की दो सबसे फिसड्डी टीमों के बीच। एक तरफ पुणे को मिल रही है हार दर हार तो दूसरी तरफ़ दिल्ली खड़ी है प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने की कगार पर। आज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में रात 8 बजे आमने सामने होंगी पुणे वॉरियर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम। मुकाबला मध्य प्रदेश में रायपुर के नए नवेले स्टेडियम में होगा। एक तरफ पुणे के खाते आई है 8 मुकाबलों में 2 जीत, तो वहीं दिल्ली के खाते आई 8 मैच में सिर्फ 1 जीत।दिल्ली के पास आखिरी मौकाएक और हार डेयरेडेविल्स को प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कर देगी। ऐसे में आज के मुकाबले में जयवर्धने एंड कंपनी को चलना ही होगा। टीम को अब तक मिली एकलौती जीत में सहवाग का बल्ला चला था लेकिन जयवर्धने, वॉर्नर और सहवाग की तिकड़ी आधा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भी कंसिस्टेंट नहीं हैं। जबकि गेंदबाज़ी में नेहरा, उमेश और पठान को जीत के लिए सब कुछ झोंकना होगा। अच्छी बात ये है कि पिछले मुकाबले में योहान बोथा और वैनडरमर्व की जोड़ी ने इकॉनमकिल गेंदबाज़ी कराई थी।पस्त पुणे करेगी कमबैक !पिछले मैच में गेल के हाथों शहीद होने के बाद पुणे की टीम की नज़रें अब कमबैक करने पर होगी। पुणे ने मैथ्यूज़ को बाहर बिठा फिंच को कप्तानी ज़रूर सौंपी थी लेकिन फिंच की कप्तानी में दोनों ही मुकाबलों में पुणे को शिक्सत मिली है। फिंच ज़रूर रन बना रहे हैं लेकिन उथप्पा हर मैच में शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। साथ ही युवराज ने भी अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली। अलावा इसके स्मिथ और ल्यूक राइट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों को भी बड़े रन बनाने होंगे।पुणे के गेंदबाज़ों ने पिछले मैच में 263 रन लुटाए थे लेकिन भुवनेश्वर ने अब तक अच्छी गेंदबाजी कराई है। साथ ही पिछले मैच में इनफॉर्म राहुल शर्मा की भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय हैं लेकिन डिंडा को रंग में लौटना होगा। कुल मिलाकर दो फिसड्डी टीमों के बीच इस मुकाबले में दांव पर लगा है काफी कुछ।