पूर्व क्रिकेटरों ने कहा, दोषी खिलाडि़यों को जेल में डालो

0

एस श्रीसंत और दो अन्य खिलाडि़यों के आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से हैरान और दुखी पूर्व क्रिकेटरों ने मांग की कि दोषियों को जेल भेजना चाहिए और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए।श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो साथी खिलाडि़यों अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है।पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैय… पूर्व क्रिकेटरों ने कहा, दोषी खिलाडि़यों को जेल में डालो

एस श्रीसंत और दो अन्य खिलाडि़यों के आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से हैरान और दुखी पूर्व क्रिकेटरों ने मांग की कि दोषियों को जेल भेजना चाहिए और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए।श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो साथी खिलाडि़यों अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है।पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा, यह मेरे और भद्रजनों के इस खेल के लिये काला दिन है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान करने वाला है कि इस स्तर के लोग इसमें शामिल है। इसके लिये कड़ी सजा होनी चाहिए। उन्हें कम से कम 12 से 15 साल के लिये जेल भेज देना चाहिए और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए। उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उस रिकार्ड को हटा देना चाहिए।एक अन्य पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा, यह होना ही था और अगर कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो यह दोबारा होगा। मुझे इंग्लैंड में स्पाट फिक्सिंग का मामला याद है जिसमें क्रिकेटर पकड़े गये थे, आरोप पत्र दायर किये गये थे और उन्हें जेल भेजा गया था। लेकिन यहां पांच लड़के स्पाट फिक्सिंग में पकड़े गये और मैंने बीसीसीआई को सुझाव दिया कि पुलिस को इस मामले की जांच करने दो।