तो पंजाब के हाथों बैंगलोर की बत्ती गुल होते ही मुंबई, राजस्थान और चेन्नई की टीम ने प्लेऑफ की सीट कर ली बुक लेकिन अब बाकी बचे 1 सीट के लिए फंच गया है पेंच। अब आखिरी सीट के लिए चार दावेदार है मैदान में कैसे देखिए इस रिपोर्ट में…प्लेऑफ की 3 सीट बुकमंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब ने जैसे ही बैंगलोर का हराया वैसे ही मुंबई, चेन्नई और राजस्थान की ट…
तो पंजाब के हाथों बैंगलोर की बत्ती गुल होते ही मुंबई, राजस्थान और चेन्नई की टीम ने प्लेऑफ की सीट कर ली बुक लेकिन अब बाकी बचे 1 सीट के लिए फंच गया है पेंच। अब आखिरी सीट के लिए चार दावेदार है मैदान में कैसे देखिए इस रिपोर्ट में…प्लेऑफ की 3 सीट बुकमंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब ने जैसे ही बैंगलोर का हराया वैसे ही मुंबई, चेन्नई और राजस्थान की टीम ने प्लेऑफ में कर ली एंट्री। फाइनल फोर में हो गई इन तीन टीमों की जगह पक्की लेकिन इस जीत से आखिरी एक सीट के लिए फंस गया पेंच क्योंकि तीन टीमों ने तो कर लिया हैं क्वालिफाई लेकिन चौथी और आखिरी सीट के लिए अब हो गए हैं चार दावेदार। सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब है प्लेऑफ की चौथी सीट की दावेदार।हैदराबाद का दावा सबसे मज़बूतहैदराबाद के इस वक्त 14 मैच में 16 प्वाइंट्स है और वो चौथी टीम की रेस में है सबसे आगे। हैदराबाद इस वक्त इकलौती टीम हैं जो दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं हैं। सनराइज़र्स ने अपने बाकी दोनों मुकाबले जीत लिए तो उसकी प्लेऑफ में एंट्री पक्की है।वहीं आईपीएल सीज़न की शुरूआत में धमाल मचाने वाली बैंगलोर की टीम फंस गई है पेंच में। रॉयल चैलेंजर्स के इस वक्त 15 मैच में 16 प्वाइंट्स है लेकिन बैंगलोर को अपने आखिरी मैच में न सिर्फ चेन्नई को हराना है साथ ही चैलेंजर्स की प्लेऑफ में एंट्री हैदराबाद के 2 में से एक मैच हारने से ही होगी। इस स्थिति में बैंगलोर और हैदराबाद के 18-18 अंक होंगे लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से बैंगलोर को फाइनल फोर में सीट मिल जाएगी।कोलकाता-पंजाब को करिश्मे की उम्मीदपंजाब और कोलकाता के इस वक्त 14 मुकाबलों में 6-6 जीत के साथ 12-12 अंक हैं हालांकि दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना है थोड़ा मुश्किल लेकिन ये टीमें अगर अपने दोनों मुकाबले जीत गई और बैंगलोर और हैदराबाद अपने आखिरी मुकाबलों में हार गई। तब बैंगलोर हैदराबाद पंजाब और कोलकाता की 8-8 जीत हो जाएंगी और इस स्थिति में बेहतर रन रेट वाली टीम बनेगी प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम। जाहिर है लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में पहुंचने के साथ ही प्लेऑफ की रेस भी दिलचस्प स्थिति में पहुंच गई है। ऐसें में देखने वाली बात होगी चेन्नई, राजस्थान और मुंबई के साथ कौन सी होती है चौथी टीम जिसे मिलती है फाइनल फोर में जगह।