फिक्सिंग मामला: श्रीसंत समेत 19 को मिली रिहाई

0

आईपीएल में फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में श्रीसंत और अंकित चव्हाण समेत 19 आरोपियों को आज रिहा कर दिया जायेगा। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कल इन्हें जमानत दे दी। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ खतरनाक मकोका एक्ट लगाया था, जिसे कोर्ट ने जायज नहीं माना।आईपीएल में फिक्सिंग की फांस में फंसे खिलाड़ियों और सट्टेबाजों को मिल गई है बड़ी राहत। दिल्ली क… आईपीएल में फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में श्रीसंत और अंकित चव्हाण समेत 19 आरोपियों को आज रिहा कर दिया जायेगा। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कल इन्हें जमानत दे दी। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ खतरनाक मकोका एक्ट लगाया था, जिसे कोर्ट ने जायज नहीं माना।आईपीएल में फिक्सिंग की फांस में फंसे खिलाड़ियों और सट्टेबाजों को मिल गई है बड़ी राहत। दिल्ली की साकेत अदालत ने क्रिकेटर श्रीसंत और अंकित चव्हाण समेत 19 आरोपियों को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट लगाने की कोई वजह नहीं है।दिल्ली पुलिस ने अभी तक फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनमें से 19 को जमानत मिल चुकी है। जबकि 6 आरोपी 18 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं बुकी रमेश व्यास 18 जून तक पुलिस की हिरासत में है। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला और बाकी 6 आरोपियों ने अभी तक जमानत की अर्जी नहीं दी है।