बार्तोली बनी नई विंबलडन किंग

0

बड़ी महिला खिलाड़ियों के बाहर होने का फायदा फ्रांस की बार्तोली को मिला और वह बन गई विंबलडन कोर्ट की नई क्वीन। महिला विंबलडन फाइनल में 15वीं सीड खिलाड़ी बार्तोली का मुकाबला जर्मनी की 23वीं सीड की खिलाड़ी सबीन लिसिकी से था।मुकाबला शुरू होने से पहले लग रहा था मुकाबला रोमांचक होगा क्योकिं बार्तोली के सामने लिसिकी थी जो पूर्व विंबलडन चैंपियन सेरेना विलि… बार्तोली बनी नई विंबलडन किंगबड़ी महिला खिलाड़ियों के बाहर होने का फायदा फ्रांस की बार्तोली को मिला और वह बन गई विंबलडन कोर्ट की नई क्वीन। महिला विंबलडन फाइनल में 15वीं सीड खिलाड़ी बार्तोली का मुकाबला जर्मनी की 23वीं सीड की खिलाड़ी सबीन लिसिकी से था।मुकाबला शुरू होने से पहले लग रहा था मुकाबला रोमांचक होगा क्योकिं बार्तोली के सामने लिसिकी थी जो पूर्व विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स को चौथे राउंड में मात देकर फाइनल में पहुंची थी। लेकिन बार्तोली के शानदार परफार्मेंस के आगे सबीन लिसिकी टिक ही नहीं सकी। बार्तोली ने पहले ही सेट में अपने इरादे साफ कर दिए। आलम यह रहा की बारतोली लिसिकी को पहले सेट में 6-1 से मात देकर फ्रंट फुट पर आ गयी।पहले सेट की गलतीयों को लिसिकी ने दूसरे सेट में नहीं दोहराया लेकिन वह दूसरे सेट को भी बचाने में कामयाब नहीं हो सकी। बार्तोली ने लिसिकी को दूसरे सेट में 6-4 से मात देकर फाइनल पर कब्ज़ा कर लिया। 28 साल की बार्तोली विश्व की पांचवी सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गयी जिन्होनें अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता है।