बीसीसीआई का महिला क्रिकेट को तरजीह न देने का एक और मामला आया सामने। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ के लिए विनिंग ट्रॉफ़ी और ईनाम का नहीं किया कोई बंदोबस्त।दरअसल अहमदाबाद में चल रही सीरीज़ में भारत ने पहले टी-20 सीरीज़ जीती और फिर तीन वनडे की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल की। आज इस सीरीज़ का तीसरा वनडे खेला जाएगा लेकिन अब तक कोई विनिंग ट्रॉफी या फिर प्रा… बीसीसीआई का महिला क्रिकेट को तरजीह न देने का एक और मामला आया सामने। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ के लिए विनिंग ट्रॉफ़ी और ईनाम का नहीं किया कोई बंदोबस्त।दरअसल अहमदाबाद में चल रही सीरीज़ में भारत ने पहले टी-20 सीरीज़ जीती और फिर तीन वनडे की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल की। आज इस सीरीज़ का तीसरा वनडे खेला जाएगा लेकिन अब तक कोई विनिंग ट्रॉफी या फिर प्राइज़ मनी का कोई बंदोबस्त नहीं हैं।इस पर बीसीसीआई के खेल विकास के जनरल मैनेजर रत्नाकर शेट्टी ने बयान दिया है कि क्योकि सीरीज़ का आयोजन आखिरी समय में कराया गया है इसलिए ट्रॉफी का बंदोबस्त नहीं हो पाया।