पांच साल पहले 2008 में स्लपगेट को लेकर ट्विटर पर अपनी भडास निकालने वाले एस श्रीसंत को बीसीसीआई ने चेतावनी दी है।बीसीसीआई ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज श्रीसंत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने दोबारा इस बात को उछाला तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है।श्रीसंत ने मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 2008 में खेले गए उस… पांच साल पहले 2008 में स्लपगेट को लेकर ट्विटर पर अपनी भडास निकालने वाले एस श्रीसंत को बीसीसीआई ने चेतावनी दी है।बीसीसीआई ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज श्रीसंत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने दोबारा इस बात को उछाला तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है।श्रीसंत ने मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 2008 में खेले गए उस मैच में हुए स्लैप गेट को लेकर शुक्रवार को ट्विटर पर हरभजन सिंह को पीठ में पीछे छुरा भोंकने वाला कहा था।