तो फिक्सिंग के काले खेल में एक बाद एक कई खुलासे हो रहे है। सूत्रों की माने तो अब खुद श्रीसंत ने दिल्ली पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार किया है कि बुकी जीजू वाकई में उसका एमएमएस बनाना चाहता था।जी हां सही सुना आपने, श्रीसंत का MMS बनाना चाहता था सट्टेबाज़ जीजू जनार्दन लड़कियों की सप्लाई के जरिए खिलाड़ियों का इमान बेचे जाने के खुलासा होने के बाद ये त… तो फिक्सिंग के काले खेल में एक बाद एक कई खुलासे हो रहे है। सूत्रों की माने तो अब खुद श्रीसंत ने दिल्ली पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार किया है कि बुकी जीजू वाकई में उसका एमएमएस बनाना चाहता था।जी हां सही सुना आपने, श्रीसंत का MMS बनाना चाहता था सट्टेबाज़ जीजू जनार्दन लड़कियों की सप्लाई के जरिए खिलाड़ियों का इमान बेचे जाने के खुलासा होने के बाद ये तो इस बात की खबरे आई थी कि इस काले खेल में शामिल खिलाड़ियों का MMS बनाना चाहते थे बुकीज़ लेकिन इस खबर पर मुहर लगाई है खुद श्रीसंत ने।सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की पूछताछ में श्रीसंत ने माना है कि सट्टेबाज़ जीजू ने मुंबई के होटल में उसका एमएमएस बनाने की कोशिश की थी जिसके जरिए बाद में श्रीसंत को ब्लैकमेल किया जाए। श्रीसंत को 10 लाख रूपए में जीजू ने लड़की मुहैया कराई थी जिसके बाद जीजू ने श्रीसंत का MMS बनाने की कोशिश की।आपको बता दें गिरफ्तार किए गए सटोरिये से पूछताछ के बाद पहले ही पुलिस इस बात का खुलासा कर चुकी है कि सट्टेबाज चंद्रेश पटेल और मनन ने राजस्थान रॉयल्स के श्रीसंत और अजीत चंदीला को 5 से 6 बार लड़कियों की सप्लाई की थी। यही नहीं जिस समय श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया था उस समय वो एक लड़की के साथ ही थे।जाहिर है अब श्रीसंत के इस बड़े खुलासे से यह साबित हो गया है कि सट्टेबाज़ इन फिक्सर खिलाड़ियों को फिक्सिंग के जाल में फंसाए रखना चाहते थे।