बैंगलोर ने चटाई चेन्नई को धूल

0

बैंगलोर ने कल करो या मरो के मैच में चेन्नई को चौबीस रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मुकाबला आठ आठ ओवर का हुआ जिसमें विराट ने खेली आतिशी पारी और जिंदा रखी अपनी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें।चैलेंजर्स के सामने चेन्नई चितबारिश भी नहीं बिगाड़ सकी बैंगलोर का खेल। बैंगलोर में झमाझम पानी बरसा तो लगा कि अब चैलेंजर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की कोई… बैंगलोर ने चटाई चेन्नई को धूलबैंगलोर ने कल करो या मरो के मैच में चेन्नई को चौबीस रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मुकाबला आठ आठ ओवर का हुआ जिसमें विराट ने खेली आतिशी पारी और जिंदा रखी अपनी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें।चैलेंजर्स के सामने चेन्नई चितबारिश भी नहीं बिगाड़ सकी बैंगलोर का खेल। बैंगलोर में झमाझम पानी बरसा तो लगा कि अब चैलेंजर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं लेकिन आखिरकार बारिश रुकी और आठ ओवर का हुआ जबरदस्त घमासान।कोहली ने खेली करिश्माई पारीचैलेंजर्स के लिए मुकबला करो या मरो का था और इस टीम को पता था अगर अब हारे तो बंद हो जाएंगे उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे। लिहाजा विराट और गेल ने खेले ताबड़तोड़ शॉट्स। गेल ने 13 गेंदों में चार दनदनाते छक्कों के साथ ठोके 28 रन तो विराट ने एक बार फिर खेली आतिशी पारी। कोहली 29 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों के साथ 56 रन बनाकर नॉट आउट रहे।जहीर का जलवाजहीर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स के बल्लेबाज फेल रहे। हसी सिर्फ छह रन बना सके तो रैना खाता तक नहीं खोल सके। हां मुरली विजय और धोनी ने जरुर कोशिश की लेकिन जहीर के सामने चेन्नई की टीम आठ ओवर में सिर्फ 82 रन ही बना सकी। जहीर ने दो ओवर में सत्रह रन देकर चार विकेट झटके।तो अब बैंगलोर ने अपना काम कर दिया लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये टीम अब कर रही है हैदराबाद की हार की दुआ क्योंकि अब सनराइजर्स की हार ही इस टीम को पहुंचागी प्लेऑफ में।