बैंगलोर ने पुणे को चटाई धूल

0

बैंगलोर ने एक बार फिर पुणे के खिलाफ बजाया जीत का बिगुल। चैलेंजर्स ने डिविलियर्स की तूफानी पारी की वजह से वॉरियर्स को दी सत्रह रन से मात।बैंगलोर की बल्ले बल्लेरंगीन रण में बैंगलोर ने एक बार फिर बजा दिया पुणे वॉरियर्स का बाजा। पुणे के वॉरियर्स एक बार फिर नहीं पा सके कोहली एण्ड कंपनी से पार।बैंगलोर की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजीचैलेंजर्स ने इस मुकाबले मे… बैंगलोर ने पुणे को चटाई धूल

बैंगलोर ने एक बार फिर पुणे के खिलाफ बजाया जीत का बिगुल। चैलेंजर्स ने डिविलियर्स की तूफानी पारी की वजह से वॉरियर्स को दी सत्रह रन से मात।बैंगलोर की बल्ले बल्लेरंगीन रण में बैंगलोर ने एक बार फिर बजा दिया पुणे वॉरियर्स का बाजा। पुणे के वॉरियर्स एक बार फिर नहीं पा सके कोहली एण्ड कंपनी से पार।बैंगलोर की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजीचैलेंजर्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस बार गेल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाला सौरभ तिवारी ने। दोनों ने धीमी सही लेकिन टीम को दी सधी शुरुआत लेकिन गेल की रेल इस बार नहीं दौड़ सकी और वह इक्कीस गेंदों में इक्कीस रन ही बना सके जबकि कोहली के बल्ले से निकले 25 रन।असली तूफानी पारी खेली एबी डिलियर्स ने जिनके आतिशी अंदाज ने उड़ाई पुणे के गेंदबाजों की धज्जियां। डिविलियर्स ने तेईस गेंदों में छह चौके और दो दनदनाते छक्कों के साथ जड़े 50 रन। डिविलियर्स ने अशोक डिंडा के आखिरी ओवर में बनाए 26 रन वहीं हेनरिक्स ने भी रहे तेरह गेंदों में 27 रन ठोककर नॉट आउट। यह इन दोनों बल्लेबाजों का तूफान रहा जो चैलेंजर्स रही 187 रन बनाने में कामयाब।पुणे के सामने 188 का टारगेटटारगेट बड़ा था लेकिन पुणे के बल्लेबाज एक बार फिर फेल रहे। ओपनिंग बैट्समैन उथप्पा को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया। जाहिर है उथप्पा बेचारे अकेले क्या करते फिर गया उथप्पा की मेहनत पर पानी। उथप्पा ने पांच चौके और पांच छक्कों के साथ बनाए 75 रन। बैंगलोर की ओर से विनय कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।साफ है बैंगलोर ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में एक कदम और बढ़ा दिया तो वहीं अब कोई करिश्मा भी पुणे के लिए सीजन सिक्स के प्लेऑफ के दरवाजे ना खोल सके।