बॉल टैंपरिंग की फांस में फंसे एलिस्टर कुक

0

एलिस्टर कुक पर उनके ही हमवतन पूर्व कप्तान बॉब विलिस ने बॉल टेपरिंग करने का सनसनीखेज आरोप जड़ मेजबान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। हालांकि खुद कप्तान कुक, कोच एश्वे जाइल्स और जेम्स एंडरसन ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है।अंग्रेज़ों ने की बॉल टैंपरिंगचैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान देश पर उठ रही है उंगुलियां और यह उंगुलियां और किसी ने बल्कि खुद… बॉल टैंपरिंग की फांस में फंसे एलिस्टर कुकएलिस्टर कुक पर उनके ही हमवतन पूर्व कप्तान बॉब विलिस ने बॉल टेपरिंग करने का सनसनीखेज आरोप जड़ मेजबान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। हालांकि खुद कप्तान कुक, कोच एश्वे जाइल्स और जेम्स एंडरसन ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है।अंग्रेज़ों ने की बॉल टैंपरिंगचैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान देश पर उठ रही है उंगुलियां और यह उंगुलियां और किसी ने बल्कि खुद अपने ने ही उठाई हैं। देश के लिए कई सालों तक खेलने वाले पूर्व कप्तान बॉब विलिस ने इंग्लैंड टीम पर बेईमानी का आरोप जड़ कर फैला दी है सनसनी। बॉब विलिस ने इंग्लैंड टीम पर लंका के खिलाफ मैच में बॉल से छेड़छाड़ का आरोप जड़ इंग्लिश खेमे में मचा दी है हलचल। बॉब विलिस ने आरोप लगाया है कि 13 जून को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लिश खिलाड़ियों ने बॉल टैम्परिंग की जिसकी वजह से फील्ड अंपायर्स अलीम डार और बिली बाउडन को गेंद बदलने पर होना पड़ा मजबूर और ये बॉल उस वक्त चेंज की गई जब लंका टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन था।बॉब विलिस के मुताबिक मैदान अंपायर अलीम डार को ये पता था कि इंग्लैंड में से कोई एक खिलाड़ी बॉल से छेड़छाड़ कर रहा है। हालांकि मैं उनका नाम नहीं लेने जा रहा हूं लेकिन इसी वजह से अंपायर्स ने बॉल को बदला। बॉब विलिस का तो यहां तक कहना है कि बॉल बदलने के लिए शिकायत खुद उस वक्त बल्लेबाज़ी कर रहे कुमार संगाकारा ने की। विलिस अगर शिकायत कर रहे हैं तो उसके तर्क भी दे रहे हैं। पहला ये कि गेंद बदलने के लिए शिकायत कभी बल्लेबाज़ी टीम नहीं करती। दूसरा ब्रेसनन, एंडरसन और ब्रॉड का इंग्लिश पेस बैटरी रिवर्स स्विंग कराने में माहिर है और उस वक्त इंग्लिश टीम को विकेट की बेहद जरूरत थी और कुक ने गेंद बदलने का विरोध किया था। हालांकि खुद कप्तान एलिस्टर कुक का गेंद बदलने के पीछे कुछ और ही तर्क है।क्या होती है बॉल टैम्परिंग ?दरअसल जब गेंद पुरानी होने लगती है तब तेज गेंदबाज़ पिच से रिवर्स स्विंग पाने के लिए गेंद से छेड़छाड़ करते है और इसके लिए गेंदबाज या फिर खिलाड़ी गेंद को एक तरफ हल्की या फिर भारी कर देते है। ताकी ज्यादा से ज्यादा रिवर्स हो गेंद और गेंद को हल्का करने के लिए गेंदबाज गेंद को एक तरफ से खरोंचते है और इसके लिए नाखुन या फिर बॉटल के ढक्कन का इस्तेमाल करते है जबकि भारी करने के लिए चुवइंगम या फिर मिंट का इस्तेमाल करते है।