आज टीम इंडिया के पास चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी करने का आखिरी मौका है, माही आर्मी का सामना दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा और टीम इंडिया चाहेगी की असली मुकाबलो से पहले ओपनिंग और कमज़ोर गोंदबाज़ी को कर लिए जाए परफेक्ट।श्रीलंका को हाई स्कोरिंग मुकाबले में हराने के बाद माही आर्मी अब कंगारूओं से दो-दो हाथ करेगी। 6 जून से शुरू हो रही चैम…
आज टीम इंडिया के पास चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी करने का आखिरी मौका है, माही आर्मी का सामना दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा और टीम इंडिया चाहेगी की असली मुकाबलो से पहले ओपनिंग और कमज़ोर गोंदबाज़ी को कर लिए जाए परफेक्ट।श्रीलंका को हाई स्कोरिंग मुकाबले में हराने के बाद माही आर्मी अब कंगारूओं से दो-दो हाथ करेगी। 6 जून से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले में मंगलवार को टीम इंडिया का सामना कंगारूओं से होगा। पिछले प्रैक्टिस मैच की तरह इस मैच का भी सीधा प्रसारण होगा। एक तरफ़ टीम इंडिया की नज़रें लगातार दूसरी जीत हासिल करके आत्मविश्वास के साथ चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में उतरने की हैं, तो वहीं पहले प्रैक्टिस मैच में वेस्टइंडीज़ को करारी मात देने वाली क्लार्क की सेना भी दूसरा प्रैक्टिस मुकाबला जीतना चाहेगी।चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी का आखिरी मौकापहले मुकाबले में अगर कार्तिक और कोहली को छोड़ दिया जाए, तो टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी लाइन अप फ्लॉप ही रही थी। बल्लेबाज़ी में शिखर, विजय, रोहित फ्लॉप रहे थे, तो वहीं अच्छी शुरुआत के बाद रैना भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में इस मुकाबले में न खेलने वाले उमेश यादव को छोड़ सभी गेंदबाज़ों ने हाथ दिखाए थे और सभी के सभी बेअसर दिखे, लेकिन अब ये चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कंडीशंस में ढलने का आखिरी मौका है।बदले को बेकरार कंगारूकंगारुओं की नज़रें हैं, 4-0 से हार का बदला लेने पर। साल की शुरुआत में माही आर्मी ने कंगारूओं का घर पर व्हाइटवॉश किया था और उस हार का दर्द आज भी कंगारुओं को है। पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को बुरी तरह हराया था। बल्लेबाजी में वॉटसन के बल्ले से महज़ 98 गेंदों में 135 रन की पारी निकली थी। वहीं स्टार्क ने 4 जबकि क्लिंट मैक्के ने 3 शिकार किए थे। जाहिर है ज़ख्मी क्लार्क की सेना को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वैसे भी लगातार दो बार चैम्पिंयस ट्रॉफ़ी जीतने वाली कंगारू टीम की नज़रे जीत की हैट्रिक पर है। कुल मिलाकर असली मुकाबलों से पहले इस मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जो टीम इंडिया की तैयारियों को परखने का मौका तो देगी ही, साथ ही फैंस को भी देखने को मिलेगी चैम्पियंस की टक्कर।