लंका को धूल चटा कर टीम इंडिया पहुंच चुकी है फाइनल में और अब चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल हो गया है फिक्स। फाइनल फाइट में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का जीतना है तय और हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे। हालात बयां कर रहे हैं कि टीम इंडिया ही बनेगी चैंपियन्स की चैंपियन।अब लगेगा ‘फाइनल’ पंचचैंपियंस ट्रॉफी में चार धमाकेदार जीत के बाद, अब वनडे की बादशाह…
लंका को धूल चटा कर टीम इंडिया पहुंच चुकी है फाइनल में और अब चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल हो गया है फिक्स। फाइनल फाइट में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का जीतना है तय और हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे। हालात बयां कर रहे हैं कि टीम इंडिया ही बनेगी चैंपियन्स की चैंपियन।अब लगेगा ‘फाइनल’ पंचचैंपियंस ट्रॉफी में चार धमाकेदार जीत के बाद, अब वनडे की बादशाह टीम इंडिया है चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर। और जिस तरह से यंगिस्तान बजा रही है जीत का डंका उसे देखकर इस चमचमाती ट्रॉफी पर टीम इंडिया करेगी। फाइनल फाइट में अंग्रेजों को हराकर हर हाल में कब्जा। आखिरी चैंपियन्स ट्रॉफी में टीम इंडिया ही बनेगी चैंपियन। माही आर्मी जिस तरह से कर रही है खेल के तीनों फॉर्मेट में परफॉर्म, उसे पार पाना अंग्रेजों के लिए होगा बेहद मुश्किल,बल्ले से होगी रनों की बारिश।टीम की सबसे बड़ी ताकतटीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत है बल्लेबाजी, टीम का हर बल्लेबाज कर कर रहा है रनों की बरसात, टीम इंडिया अब तक चार मैचों में मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन हैं अब तक टॉप स्कोरर। धवन अब तक चार मैचों में एक सौ दस से ज्यादा की औसत से 332 रन बना चुके हैं, जिसमें शामिल हैं अफ्रीका और विंडीज के खिलाफ शतक तो लंका के खिलाफ भी शानदार अर्धशतक के साथ शिखर ने रखी जीत की नींव। अलावा इसके रोहित, कार्तिक और अब तो कोहली भी लौट आए हैं रंग में ऐसे में अग्रेज़ों का बचना होगा नामुमकिन।गेंदबाजी में गदरसेमीफाइनल में लंका के खिलाफ सीमर्स की जानदार गेदबाज़ी ने माही की रफ्तार की चिंता भी कर दी है दूर। इशांत लौटे रंग में तो ऑपनर्स को स्लिप में कैच कराने का जिम्मा निभा रहे हैं भुवनेश्वर। कुल मिलाकर ईशांत के खाते में दर्ज हैं आठ विकेट तो भुवी चटका चुके हैं छह विकेट। वहीं फिरकी के उस्ताद जडेजा हैं दस विकेट लेकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज।फील्डिंग में भी सुपरहिटबल्लेबाजी गेंदबाज के साथ साथ टीम इंडिया की फील्डिंग भी है लाजवाब, माही आर्मी की यंग फील्डिंग है फर्राटा। हर धुरंधर दिखा रहा है चीते सी तेजी खास कर सुरेश रैना, जिनकी मुस्तैदी ने कर रखा है विरोधी टीमों के नाक में दम। न सिर्फ हर डिपार्टमेंट में हिट, बल्कि इस मैदान में प्रैक्टिस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 333 रन चेस करने का कारनामा धोनी की टीम का दावा और मजबूत कर रहा है।जाहिर है, टीम इंडिया धांसू है और अब फाइनल में भी इसी तरह अंग्रेजों के खिलाफ दिखेगी यंगिस्तान की आंधी और चैंपियन बनेंगे चैंपियन्स।