भुवनेश्‍वर बोले, अभी बहुत कुछ सीखना बाकी

0

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए भुवनेश्‍वर कुमार का मानना है कि वह अभी सीनियर खिलाडि़यों से काफी कुछ सीख रहे है और टीम में बने रहने के लिए अभी काफी कुछ सीखना बाकी है।पाकिस्‍तान के खिलाफ इस गेंदबाज ने 8 ओवरों में दो मेडन डालते हुए मात्र 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। इस मुकाबले… भुवनेश्‍वर बोले, अभी बहुत कुछ सीखना बाकीचैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए भुवनेश्‍वर कुमार का मानना है कि वह अभी सीनियर खिलाडि़यों से काफी कुछ सीख रहे है और टीम में बने रहने के लिए अभी काफी कुछ सीखना बाकी है।पाकिस्‍तान के खिलाफ इस गेंदबाज ने 8 ओवरों में दो मेडन डालते हुए मात्र 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। इस मुकाबले में भारत को पहली सफलता भी भुवी ने ही दिलाई थी जिसके बाद पाक बल्‍लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गए थे।मैच के बाद जब भुवी से पूछा गया कि क्‍या वह भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी की कमान संभालने को तैयार है तो उन्‍होंने कहा कि वह अभी काफी कुछ सीख रहे है और इस बारे में बात करना जल्‍दबाजी होगा। भारत अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और चारों तरफ भारतीय फिल्‍डिंग और कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ हो रही है।धोनी ने भी पाक कि खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवी की तारीफ करते हुए कहा कि वाकई में वह शानदार गेंदबाज है। उन्‍होंने कहा कि वह तेज गति से नहीं बल्कि सही लाइन और लेंथ से गेंद करने में ज्‍यादा ध्‍यान देता है जो एक बेहतर गेंदबाज के लिए काफी अच्‍छा है।