कल रात पंजाब के किंग्स ने पुणे के वॉरियर्स को दी मात। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए सोलह रन बनाने थे लेकिन यह रन भी प्रीति के मुंडो ने आसानी से बना लिए।आखिरकार प्रीति के पंजाब मुंडों ने लौटा दी प्रीति जिंटा के चेहरे पर मुस्कान और बेहद कड़े मुकाबले में दर्ज की शानदार जीत। इस मुकाबले में पुणे का कप्तान बदला तो बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम। फिंच की… कल रात पंजाब के किंग्स ने पुणे के वॉरियर्स को दी मात। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए सोलह रन बनाने थे लेकिन यह रन भी प्रीति के मुंडो ने आसानी से बना लिए।आखिरकार प्रीति के पंजाब मुंडों ने लौटा दी प्रीति जिंटा के चेहरे पर मुस्कान और बेहद कड़े मुकाबले में दर्ज की शानदार जीत। इस मुकाबले में पुणे का कप्तान बदला तो बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम। फिंच की कप्तानी में वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने किया जमकर ब्लास्ट। उथप्पा ने 37 तो फिंच ने सिर्फ 42 गेंदों में जड़े आठ चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन। वहीं सिक्सर किंग युवी ने भी जड़े तीन दमदार छक्के। लेकिन असली तूफानी पारी खेली ल्यूक राइट ने। राइट ने सिर्फ दस गेंदों में छह चौके और एक चौके के साथ बनाए आतिशी चौंतीस रन। यह ल्यूक की ही राइट पारी रही जो वॉरियर्स ने बीस ओवर में बनाए 185 रन।टारगेट मुश्किल था लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों के हौसले उससे ज्यादा बुलंद थे। मनदीप सिंह और डेविड मिलर दोनों की जितनी तारीफ की जाए कम है। दोनों बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी। मनदीप सिंह ने 58 गेंदों में बनाए 77 रन तो मिलर रहे 80 रन बनाकर नॉट आउट। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए बनाने थे सोलह रन लेकिन मिलर की पावरफुल शॉट्स की बदौलत एक बॉल पहले ही हासिल कर लिया पंजाब ने बड़ा टारगेट। यह मिलर और मनदीप का ही मैजिक रहा तो पंजाबी मुंडे लौटे जीत के टैक पर और दर्ज की रोमांचक जीत।