मां के नाम की जर्सी पहने दिखे धौनी, कोहली और रहाणे

0

नई दिल्ली। सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे स्टार प्लस के नई सोच अभियान से जुड़े हैं। जिसके तहत इन्होंने अपनी मां के नाम की जर्सी पहनी।

इनका मानना है कि अपने और अपने पिता के नाम की जर्सी पहनने की जगह अपने मां के नाम जर्सी पहनने से उनकी अधिक पहचान बनेगी।
अभियान को महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए शुरू किया गया है। कंपनी ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के साथ करार किया है।

धौनी ने कहा कि इतने दिनों से मैं अपने पिता के नाम की जर्सी पहन रहा था। तब तो किसी ने नहीं पूछा कि कोई खास वजह। तो वहीं कोहली ने कहा कि मैं जितना कोहली हूं, उतना ही सरोज भी।