मिलर बने किलर, बैंगलोर को मिली मात

0

मोहाली में पंजाब ने छह विकेट से मारा मैदान और इस जीत में किंग बने डेविड मिलर जिन्होंने ना सिर्फ आतिशी शतक जमाया बल्कि चैलेंजर्स के लिए वो साबित हुए किलर।38 गेंदों में मिलर ने ठोका शतकआरसीबी और पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मैच के हीरो रहे शतकवीर डेविड मिलर। बेंगलौर के 191 रनों के पहाड जैसे लक्ष्य का जवाब मिलर ने अकेले अपने दम पर दिया। मिलर ने 38 गें… मिलर बने किलर, बैंगलोर को मिली मात

मोहाली में पंजाब ने छह विकेट से मारा मैदान और इस जीत में किंग बने डेविड मिलर जिन्होंने ना सिर्फ आतिशी शतक जमाया बल्कि चैलेंजर्स के लिए वो साबित हुए किलर।38 गेंदों में मिलर ने ठोका शतकआरसीबी और पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मैच के हीरो रहे शतकवीर डेविड मिलर। बेंगलौर के 191 रनों के पहाड जैसे लक्ष्य का जवाब मिलर ने अकेले अपने दम पर दिया। मिलर ने 38 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें शामिल रहे 8 चौके और 7 दनदनाते छक्के। 38 गेंदो में ताबड़तोड शतक ठोकने वाले मिलर आईपीएल सीज़न 6 में शतक लगाने वाले चौथे और सबसे तेज़ शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए।मिलर ने अपनी तूफानी पारी में बैंगलोर के हर गेंदबाज़ की जमकर क्लास ली। मिलर ने आरपी सिंह और विनय कुमार की 9-9 गेंदों में 28-28 रन ठोक डाले। वहीं रामपॉल की 9 गेंदों में इस हिटर ने 19 रन बनाए। वैसे मिलर को इस दौरान एक जीवनदार भी मिला जब महज 41 के स्कोर पर कोहली ने छोड़ दी इस बल्लेबाज की कैच और इस लाइफलाइन का पूरा फायदा उठाया इस धांसू बल्लेबाज ने जिसके बाद मिलर ने पंजाब को जीत दिलाकर ही दम लिया।मोहाली में मिलर का मैजिक एसा चला बेंगलौर की टीम वापस उबर ही नहीं सकी। 13वें ओवर में पंजाब का स्कोर 95 रन था। लेकिन 14वें ओवर में मिलर ने अपनी बल्लेबाज़ी में पांचवा गीयर लगाकर और अगले 4 ओवर में 99 रन ठोक डाले। इतना ही नहीं इस आतिशी बल्लेबाज ने सतीश के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 130 रनों की नाबाद साझेदारी भी की। साफ है मिलर ने कर दी चैलेंजर्स की बत्ती गुल और गेल की आंखों के सामने मिलर बने आईपीएल के नए गेल।