कोटला की पिच है स्पिनर्स के लिए मददगार और धोनी के लिए खुशखबरी यह है कि टींम इंडिया की फिरकी नजर आ रही है पूरी तरह लय में। यानी कल कोटला में एक बार फिर टीम इंडिया के स्पिनर्स फंसाएंगे कंगारुओं को अपने जाल में।टीम इंडिया की फिरकी के फंदे में फंसते जा रहे हैं कंगारू। इसी फिरकी के दम पर टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ जमा चुकी है जीत की हैट्रिक। कंगारुओं… कोटला की पिच है स्पिनर्स के लिए मददगार और धोनी के लिए खुशखबरी यह है कि टींम इंडिया की फिरकी नजर आ रही है पूरी तरह लय में। यानी कल कोटला में एक बार फिर टीम इंडिया के स्पिनर्स फंसाएंगे कंगारुओं को अपने जाल में।टीम इंडिया की फिरकी के फंदे में फंसते जा रहे हैं कंगारू। इसी फिरकी के दम पर टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ जमा चुकी है जीत की हैट्रिक। कंगारुओं के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने चटकाए हैं 58 विकेट जिसमें से 48 विकेट हुए हैं भारतीय स्पिनर्स के खाते में दर्ज और अब टीम इंडिया के यह स्पिनर्स देंगे मिशन क्लीन स्वीप को भी अंजाम क्योंकि कोटला के मैदान पर फिरकी ही बनाती आई है हमेशा से टीम इंडिया को किंग।कोटला में दिखेगी अश्विन की आंधी !टीम इंडिया की फिरकी की जान है अश्विन की फिरकी जो बनी हुई है कंगारुओं के लिए सिरदर्दी। अश्विन की घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं है कंगारू बल्लेबाजों के पास। सीरीज में अश्विन अब तक तीन टेस्ट में 22 से भी कम की औसत से झटक चुके हैं बाइस विकेट। यहीं नहीं कोटला की विकेट भी अश्विन को आती है बेहद रास। लगभग डेढ़ साल पहले अपने टेस्ट डेब्यू में अश्विन ने कोटला में 9 विकेट चटकाकर हासिल किया था मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड यही वजह है कि एक बार फिर कोटला में अश्विन बेकरार हैं अपनी आंधी में कंगारू बल्लेबाजों को उड़ाने के लिए।फिर चलेगा जडेजा का जादू!कहने को पार्ट टाइमर है लेकिन किसी रेगुलर स्पिनर से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं जडेजा। जडेजा की फिरकी बरपा रही है कंगारुओं के खिलाफ कहर। जडेजा ने तीन टेस्ट में 19 से कम की औसत से लिए हैं 17 विकेट और अब कोटला में भी जडेजा बिखेरेंगे जलवा।प्रज्ञान भी करेंगे प्रहार!मोहाली टेस्ट में ओझा ने खेला सीरीज का पहला टेस्ट और पहले ही टेस्ट में प्रज्ञान ने हासिल किए चार विकेट लेकिन अब कोटला में प्रज्ञान तैयार हैं कंगारुओं के खिलाफ फिरकी से समां बांधने के लिए तो फिरकी के इन्हीं फनकारों के दम पर टीम इंडिया करेगी कंगारुओं के खिलाफ क्लीन स्वीप।