मुंबई प्‍लेऑफ और पुणे सम्‍मान के लिए खेलेगी

0

आईपीएल यानी झमाझम क्रिकेट के आज पहले मुकाबले में मुंबई के सामने वॉरियर्स होंगे। मुंबई टीम की कोशिश होगी टूर्नामेंट में सबसे फिसड्डी टीम पुणे के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाने की, तो पुणे लड़ेगी सम्मान की लड़ाई।प्लेऑफ से बाहर हो चुकी पुणे वॉरियर्स की दुनिया अब हिलाएगी मुंबई इंडियन्स, लगातार आठ हार के बाद क्या लगेगा पुण… मुंबई प्‍लेऑफ और पुणे सम्‍मान के लिए खेलेगी

आईपीएल यानी झमाझम क्रिकेट के आज पहले मुकाबले में मुंबई के सामने वॉरियर्स होंगे। मुंबई टीम की कोशिश होगी टूर्नामेंट में सबसे फिसड्डी टीम पुणे के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाने की, तो पुणे लड़ेगी सम्मान की लड़ाई।प्लेऑफ से बाहर हो चुकी पुणे वॉरियर्स की दुनिया अब हिलाएगी मुंबई इंडियन्स, लगातार आठ हार के बाद क्या लगेगा पुणे की हार पर ब्रेक या फिर ये टीम लगाएगी पिछले सीजन की ही तरह लगातार नौंवी हार को गले।लगातार 8 मैच हारी पुणेमुंबई से कैसे पाएगी पार?सीजन सिक्स में अब तक हर कदम पर फूला है पुणे वॉरियर्स का दम। पुणे ने अब तक तेरह मैच में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं। आकंड़े बयां करने के लिए काफी है कि ये टीम हर मोड़ पर पड़ी है पस्त। खास कर टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने किया है बेहद निराश, जिनके बल्ले से निकले हैं दस मैच में सिर्फ 172 रन, वहीं उथप्पा और फिंच जरूर रन बना रहे हैं। लेकिन सिर्फ ये दोनों नहीं कर पा रहे जीत का स्कोर खड़ा। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ पुणे ने बैंच पर बैठे। कई गेंदबाजों को मौका दिया और पर्नेल और युवा गेंदबाजों ने कोलकाता को 152 के स्कोर तक रोक भले दिया, लेकिन बल्लेबाज नहीं लगा सके पुणे की नैय्या पार। परवेज रसूल ने जरूर इम्प्रेस किया और हो सकता है कि इस मैच में मास्टर ब्लास्टर का विकेट लेकर ये गेंदबाज जरूर कर लें सचिन का विकेट लेकर अपना सपना पूरा, लेकिन पुणे का जीत का सपना मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ऐसे प्रदर्शन से अधूरा रह जाए तो हैरानी नहीं।मुंबई की नजर प्लेऑफ परजीत से बनेगी बातअब तक 12 में से आठ मैच जीत चुकी मुंबई के लिए ये मुकाबला है काफी अहम। पुणे के खिलाफ जीत इस टीम को पहुंचाएगी प्लेऑफ में पहुंचने के करीब। मौजूदा वक्त में टीम धमाल मचा रही है और अपने पिछले दो मैचों में इस टीम ने चेन्नई और केकेआर की टीम को दी है बड़े मार्जन से मात। चेन्नई को साठ तो केकेआर को 65 रन से हराया मुंबई ने। टीम की बल्लेबाजी कमाल है, स्मिथ, तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक की तिकड़ी कर रही है रनों की बरसात, तो कप्तान रोहित शर्मा भी है लाजवाब फॉर्म में। वहीं पोलार्ड पावर पुणे की नैय्या कभी भी डूबो सकती है। पेस अटैक में जॉनसन और मलिंगा की जोड़ी हिट है, तो स्पिन में भज्जी ओझा कर रहे हैं कमाल।कुल मिलाकर मुंबई से पार पाना घर पर भी पुणे के लिए साबित होगा टेढ़ी खीर, लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। इसलिए कौन सी टीम कब किसे पटखनी दे डाले कहा नहीं जा सकता।