आईपीएल-6 रोमांच के आगाज होने में अब महज 2 दिन शेष हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान इस बार मुंबई के वानखेड़े मैदान में आईपीएल मैचों का रोमांच नहीं ले सकेंगे।दरअसल, शाहरूख पर पिछले सीजन के दौरान वानखेडे़ स्टेडियम में गाली-गलौज करने के आरोप में स्टेडियम प्रबंधन ने शाहरूख पर 5 वर्ष का प्रतिबंध लगा रखा है इसलिए आईपीएल-6 के दौरान वानखे…
आईपीएल-6 रोमांच के आगाज होने में अब महज 2 दिन शेष हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान इस बार मुंबई के वानखेड़े मैदान में आईपीएल मैचों का रोमांच नहीं ले सकेंगे।दरअसल, शाहरूख पर पिछले सीजन के दौरान वानखेडे़ स्टेडियम में गाली-गलौज करने के आरोप में स्टेडियम प्रबंधन ने शाहरूख पर 5 वर्ष का प्रतिबंध लगा रखा है इसलिए आईपीएल-6 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जाने किसी भी मैच में शाहरूख नहीं शामिल हो सकेंगे। मालूम हो, वानखेड़े में केकेआर औऱ मुंबई इंडियन्स के बीच सोमवार को पहला मैच खेला जाना है।एमसीए जॉइंट सेक्रेटरी नितिन दलाल ने बताया कि मुंबई इंडियन्स के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट में एक प्रावधान है कि जिस व्यक्ति के भी स्टेडियम में प्रवेश पर रोक है, वह हमारे कैम्पस में नहीं आ सकता। यह किसी एक व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं है। दलाल ने कहा कि हमने आईपीएल अधिकारियों और टीम मालिकों समेत सभी को इस बारे में बता दिया है।वहीं, एक ज्वाईंट सेक्रेटरी पी वी शेट्टी ने उक्त मामले पर बात करने से इनकार करते हुए कहा कि प्रतिबंध लागू रहेगा। जबकि एमसीए के सुरक्षाकर्मियों को अधिकारियों ने कहा कि आगामी 3 अप्रैल से शुरू हो रही आईपीएल के छठे सीजन के दौरान वे शाहरुख को कैम्पस में न घुसने दें।गौरतलब है शाहरुख के वानखेड़े स्टेडियम समेत एमसीए परिसर में प्रवेश पर 5 वर्ष का बैन है। विलासराव देशमुख की अध्यक्षता वाली एमसीए की मैनेजिंग कमिटी ने पिछले साल 18 मई को यह फैसला लिया था।शाहरूख पर एमसीए मैदान पर प्रतिबंध उस वक्त लगाया गया किंग खान वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे।हालांकि किंग खान ने इनकार किया कि उन्होंने कोई बदसलूकी की थी। अपनी सफाई में शाहरूख ने कहा था कि सुरक्षा स्टाफ ने बच्चों के साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।