मुंबई-राजस्थान की फाइनल के लिए महाटक्‍कर

0

राजस्थान रॉयल्‍स की टीम अब बस आईपीएल के फाइनल से एक कदम दूर हैं और आज उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों ही टीमों की नज़रें फाइनल पर हैं, खासकर राजस्थान तमाम विवादों के बीच अब खिताब जीत कर हर सवाल का जवाब देना चाहेगी।जी हां ये है फाइनल से पहले की फाइनल फाइट यानि जो जीतेगा वो पहुंचेगा फाइनल में चेन्नई के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए और जो हारेग…

राजस्थान रॉयल्‍स की टीम अब बस आईपीएल के फाइनल से एक कदम दूर हैं और आज उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों ही टीमों की नज़रें फाइनल पर हैं, खासकर राजस्थान तमाम विवादों के बीच अब खिताब जीत कर हर सवाल का जवाब देना चाहेगी।जी हां ये है फाइनल से पहले की फाइनल फाइट यानि जो जीतेगा वो पहुंचेगा फाइनल में चेन्नई के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए और जो हारेगा वो होगा टूर्नामेंट से बाहर। आज रात 8 बजे होगा ईडन के मैदान पर मुंबई और राजस्थान के बीच क्वॉलिफायर टू में मुकाबला। मौजूदा सीज़न में दोनों टीमों की दो बार भिड़ंत हुई, पहले अपने घर पर राजस्थान ने दर्ज की रॉयल जीत और फिर मुंबई ने अपने घर पर मारा मैदान। वहीं अब तक आईपीएल में खेले कुल 11 मुकाबले में 5 बार बाज़ी राजस्थान के नाम रही, तो वहीं 6 बार मुंबई ने।क्या मुंबई करेगी मैजिक?पिछले दो सीज़न में मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना पाई, लेकिन इस बार चेन्नई से पहले क्वॉलिफायर में हारने के बावजूद टीम के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है। चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाज़ी में स्मिथ को छोड़ और गेंदबाज़ी में भज्जी के अलावा सभी फ्लॉप रहे थे। मुसीबत ये भी है मुंबई को एक बार फिर सचिन के बिना मैदान में उतरना पड़ेगा। मास्टर अब तक अपनी कलाई की चोट से नहीं उबरे हैं। वैसे चेन्नई के खिलाफ स्मिथ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से बड़ा स्कोर होने के बावजूद जीत की नींव रख दी थी। लेकिन रोहित, पोलार्ड और कार्तिक जैसे बल्लेबाज़ इसका फायदा नहीं उठा पाए थे। लेकिन सीज़न सिक्स में अब तक मुंबई के इन चार बल्लेबाज़ों ने ज्यादातर मुकाबलों में दुनिया हिलाई है, जबकि गेंदबाज़ी में चेन्नई के खिलाफ मलिंगा और जॉनसन की पिटाई हुई थी, तो वहीं मुनाफ़ और ओझा भी बेअसर दिखे। हालांकि टूर्नामेंट में अब तक नई गेंद से मलिंगा और जॉनसन ने कहर बरपाया है, तो वहीं भज्जी और ओझा की स्पिन जोड़ी भी सफल रही है।राजस्थान बदलेगी रिकॉर्ड?पहले सीज़न में चैम्पियन बनने के बाद रॉयल्स कभी भी फाइनल में नहीं पहुंच पाए, लेकिन बिना बड़े सितारों के खेल रहे रॉयल्स के पास ऐसा करने का सुनहरा मौका है। हालांकि एलिमिनेटर में बल्लेबाज़ों ने टीम को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन हॉज ने हल्ला बोल कर रॉयल्स का विजय परचम लहराया मुंबई की लंबी चौड़ी बल्लेबाज़ी लाइन अप के आगे एब राजस्थान के बल्लेबाज़ों को सावधान रहना होगा। क्यूंकि मुंबई हैदराबाद की तरह दूसरा मौका नहीं देगी। वैसे बल्लेबाज़ी में रहाणे, वॉटसन और द्रविड़ पर एक बार फिर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी, तो वही गेंदबाज़ी में रॉयल्स लगातार गजब ढा रहे हैं। फॉल्कनर और कूपर के रूप में विदेशी बॉलर्स रंग जमा रहे हैं, तो वहीं एलिमिनेटर में विक्रमजीत मलिक के साथ सिद्धार्थ त्रिवेदी ने भी किफायती गेंदबाज़ी के साथ विकेट भी चटकाए थे।कुल मिलाकर क्वॉलिफायर की ये जंग बेहद रोमांचक होगी, क्योंकिं दांव पर हैं आईपीएल फाइनल की सीट और करोड़ों की ईनामी राशि।