मुंबई से हिसाब बराबर करने उतरेंगे कोलकाता के राइडर्स

0

वानखेड़े स्टेडियम में होगा मुंबई और केकेआर के बीच महामुक़ाबला। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं तो मुंबई ने मारी थी बाज़ी लेकिन क्या इस बार फिर हिलेगी कोलकाता की दुनिया या फिर गंभीर की सेना बराबर कर लेगी हार का हिसाब। केकेआर है मुंबई से पिछली हार का बदला लेने के लिए बेक़रार तो विजयरथ पर सवार वानखेड़े के वीरों के सामने है चुनौती जीत का सि… मुंबई से हिसाब बराबर करने उतरेंगे कोलकाता के राइडर्सवानखेड़े स्टेडियम में होगा मुंबई और केकेआर के बीच महामुक़ाबला। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं तो मुंबई ने मारी थी बाज़ी लेकिन क्या इस बार फिर हिलेगी कोलकाता की दुनिया या फिर गंभीर की सेना बराबर कर लेगी हार का हिसाब। केकेआर है मुंबई से पिछली हार का बदला लेने के लिए बेक़रार तो विजयरथ पर सवार वानखेड़े के वीरों के सामने है चुनौती जीत का सिलसिला बरक़रार रखने की।केकेआर करेगी हिसाब चुकताअब तक 10 में से सिर्फ़ 4 मैच जीतने वाली केकेआर के लिए मुंबई की राह आसान नहीं होगी। टीम की सबसे बड़ी परेशानी है इनकन्सिंटेट बैटिंग डिपार्टमेंट। लीग में शानदार शुरुआत करने वाले कप्तान गंभीर भी पिछले कुछ मैचों से फेल हो रहे हैं। हालांकि अभी भी अपनी के लिए इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। कालिस भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं जबकि इकलौते मॉर्गन के भरोसे जीत की नैय्या पार लगाने का भरोसा महंगा पड़ सकता है। अच्छी बात यह है कि पठान ने पिछले मैच में लंबे समय बार रन बनाए लेकिन ज़ॉनसन और मलिंगा की जोड़ी को हैंडल करना केकेआर के लिए टेढी खीर होगा। इधर गेंदबाज़ी में मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण से वानखेडे के टर्न और बाउंसी ट्रैक पर कमाल की उम्मीद बेमानी नहीं होगी। तेज़ गेंदबाज़ी में ली की वापसी तय है तो कालिस और बालाजी को मुंबई को घर रोकने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना होगा। मिशन मुश्किल है आईपीएल में अब तक 9 में से कोलकाता के नाम सिर्फ दो जीत इसे और मुश्किल बनाते हैं लेकिन पिछले साल शाहरूख के बवाल से सजी जीत टीम का हौसला बढा सकती है।मुंबई मारेगी मैदान11 में से 7 मैच जीतकर 14 प्वाइंट हासिल कर चुकी मुंबई की टीम का इस सीज़न में वानखेड़े के मैदान पर जीत का रिकॉर्ड है सौ फीसदी है। अपने होम ग्राउंड पर 5 मैच खेल चुकी मुंबई ने हर बार दी है विरोधी टीम को मात। पिछले मैच में चेन्नई को 79 रन पर निपटाने वाली मुंबई की गेंदबाज़ी खतरनाक है। तेज़ गेंदबाजी में मलिंगा और जॉनसन हर टीम के लिए घातक हैं तो स्पिन डिपार्टमेंट में ओझा व हरभजन की जोड़ी रन भी रोक रही है और विकेट भी चटका रही है। बल्लेबाज़ी में कार्थिक, रोहित और स्मिथ की तिकड़ी रंग में है तो पोलार्ड की पावर भी कोलकाता को भारी पड़ सकती है लेकिन तिनके से बंधी प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए केकेआर को हर हाल में मुंबई का घर पर अजेय रिकॉर्ड धराशायी करना होगा।