मुझे सचिन का शतक आज भी याद है- एडम गिलक्रिस्ट

0

सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन आने में अब भी एक दिन का समय है पर अभी से उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। उनके चाहने वाले कितने हैं यह बताना हमारे लिए भी असंभव सा है। पर उनके एक चाहनेवाले ने सचिन की यादगार पारी को याद दिलाया है। हम जिनकी बात कर रहें हैं यह भी महान क्रिकेटरों में माने जाते हैं इनका नाम एडम गिलक्रिस्ट है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर।1998… मुझे सचिन का शतक आज भी याद है- एडम गिलक्रिस्टसचिन तेंदुलकर का जन्मदिन आने में अब भी एक दिन का समय है पर अभी से उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। उनके चाहने वाले कितने हैं यह बताना हमारे लिए भी असंभव सा है। पर उनके एक चाहनेवाले ने सचिन की यादगार पारी को याद दिलाया है। हम जिनकी बात कर रहें हैं यह भी महान क्रिकेटरों में माने जाते हैं इनका नाम एडम गिलक्रिस्ट है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर।1998 शारजाह में हुए ऑस्ट्रेलिया-भारत मैच मे जिस तरह सचिन ने खेल कर अपनी टिम को विजयी बनाया था। वह गिल्ली को बहुत अच्छी तरह से याद है और पसंद भी है। गिल्ली कहते हैं कि गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे 1998 में शारजाह का मैच याद है जब उन्होंने मैदान के चारों ओर हमारे गेंदबाजों को स्ट्रोक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। सचिन की वह पारी बेहतरीन थी। उन्होंने कहा कि सचिन एक लीजेंड हैं और उनके बारे में क्या कह सकते हैं। उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। यह बताने पर कि वह अब 40 साल के होने वाले हैं, गिलक्रिस्ट ने कहा कि 40 के पार भी इसी तरह खेलते रहना दोस्त। पत्रकारों से बातचित के दौरान गिल्ली कहते हैं कि सचिन ने जितने रन बनाए हैं उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता, ये बहुत अद्धुत है।आगे कहते हैं कि जो भारत नहीं आया, वह समझ नहीं सकता कि सचिन पर कितन प्रेशर होता है जब वे मैदान पर उतरते हैं और ऐसी सिचवेशन में भी इतने रन बनाना बहुत ही बड़ी बात है।