रसूल ने IPL जर्सी से शराब ब्रांड का लोगो छुपाया!

0

हालिया आईपीएल सीजन में खेल रहे जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर परवेज रसूल ने पुणे वॉरियर्स की अपनी टीम जर्सी पर शराब के ब्रांड का लोगो लगाने से इंकार कर दिया है, उन्होंने कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले सप्ताह अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे 24 वर्षीय रसूल ने शराब के ब्रांड के लोगो को छिपाने के लिए अपनी ज… रसूल ने IPL जर्सी से शराब ब्रांड का लोगो छुपाया!

हालिया आईपीएल सीजन में खेल रहे जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर परवेज रसूल ने पुणे वॉरियर्स की अपनी टीम जर्सी पर शराब के ब्रांड का लोगो लगाने से इंकार कर दिया है, उन्होंने कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले सप्ताह अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे 24 वर्षीय रसूल ने शराब के ब्रांड के लोगो को छिपाने के लिए अपनी जर्सी पर टेप लगा दिया था।रसूल ने अपनी जर्सी पर शराब के लोगो पर टेप लगाने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने लोगो छिपाने के लिये टेप का उपयोग किया और लोगों ने शुरू में हैरानी जताई कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं। मैंने कहा कि इसलिए क्योंकि मेरे धर्म में शराब पीना मना है। मैं शराब के ब्रांड का प्रचार नहीं कर सकता। मेरे लिये मेरी आस्था सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मेरा परिवार इस फैसले से खुश था।’ रसूल 12 मैचों तक डगआउट में बैठे रहे। इसके बाद ही उनका आईपीएल में डेब्‍यू हुआ। उन्होंने अपने पहले मैच में ही चार ओवर में 23 रन देकर जाक कैलिस का महत्वपूर्ण विकेट लिया और एक रन भी बनाया। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दूसरे मैच में रसूल ने केवल एक ओवर किया जिसमें उन्होंने पांच रन बनाये। वह दसवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये और उन्होंने चार रन भी बनाये।वैसे बता दें कि शराब पर हर धर्म में पाबंदी है, लेकिन इस्‍लाम में शराब को हराम माना जाता है।