द्रविड़ और उनके सूरमाओं ने पुणे के खिलाफ दर्ज की पांच विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज और प्लेऑफ की रेस का बना दिया बेहद दिलचस्प। एक बार फिर अपने घर पर राजस्थान ने जारी रखा अपना अजेय अभियान। शिल्पा के रॉयल्स के सामने वॉरियर्स नहीं कर सके वार और रॉयल्स ने दर्ज की रोमांचक जीत।बल्लेबाजों ने दिखाया दमपुणे के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेब…
द्रविड़ और उनके सूरमाओं ने पुणे के खिलाफ दर्ज की पांच विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज और प्लेऑफ की रेस का बना दिया बेहद दिलचस्प। एक बार फिर अपने घर पर राजस्थान ने जारी रखा अपना अजेय अभियान। शिल्पा के रॉयल्स के सामने वॉरियर्स नहीं कर सके वार और रॉयल्स ने दर्ज की रोमांचक जीत।बल्लेबाजों ने दिखाया दमपुणे के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित किया। रॉबिन अथप्पा और एरॉन फिंच ने अपनी टीम को दी शानदार शुरुआत। उथप्पा ने 54 तो फिंच ने 45 रन बनाए लेकिन युवी ने एक बार फिर निराश किया। युवराज ग्यारह गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने लेकिन मिचेल मार्श ने खेली तूफानी पारी। मार्श ने 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों के साथ 35 रन जड़े और इन बल्लेबाजों के ब्लास्ट की वजह से पुणे बीस ओवर में चार विकेट खोकर 178 रन बनाने में रही कामयाब।राजस्थान के सामने 179 का टारगेटजीत के लिए रॉयल्स को मिला बड़ा टारगेट लेकिन कप्तान द्रविड़ और रहाणे के इन लाजवाब शॉट्स ने इस लक्ष्य को बना दिया बेहद आसान। द्रविड़ ने चालीस गेंदों में नौ चौके और एक दनदनाते छक्के के साथ बनाए 58 रन जबकि रहाणे ने 48 गेंदों में 67 रन ठोककर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब जिन्होंने नहीं दिया इस बल्लेबाज को चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का टिकट। रही सही कसर स्टुअर्ट बिन्नी ने पूरी कर दी जिन्होंने अपने शॉट्स से छुड़ा दिए पुणे के गेंदबाजों के पसीने। बिन्नी ने सिर्फ तेरह गेंदों में बत्तीस रन ठोके। कुल मिलाकर राजस्थान की इस जीत ने प्लेऑफ की रेस को बेहद दिलचस्प बना दिया है वहीं पुणे की इस हार ने उन्हें प्लेऑफ से बाहर कर दिया है।