राजस्‍थान-सनराइजर्स के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग

0

आज आईपीएल के एलीमिनेटर मुकाबले में राजस्थान के सामने हैदराबाद की टीम होगी, इस मुकाबले में जीतनेवाली टीम फाइनल में एंट्री के लिए मुंबई से करेगी दो-दो हाथ।सीजन सिक्स के एलीमिनेटर मुकाबले में रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच मचेगा घमासान। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में रात 8 बजे खेला जाएगा ये मुकाबला और दोनों टीमों की कोशिशें होगी हर हाल में जीत दर्ज कर… राजस्‍थान-सनराइजर्स के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग

आज आईपीएल के एलीमिनेटर मुकाबले में राजस्थान के सामने हैदराबाद की टीम होगी, इस मुकाबले में जीतनेवाली टीम फाइनल में एंट्री के लिए मुंबई से करेगी दो-दो हाथ।सीजन सिक्स के एलीमिनेटर मुकाबले में रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच मचेगा घमासान। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में रात 8 बजे खेला जाएगा ये मुकाबला और दोनों टीमों की कोशिशें होगी हर हाल में जीत दर्ज करके फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाने की, क्योंकि यहां जीतनेवाली टीम क्वालिफाइर टू में मुंबई के साथ फाइनल में पहुंचने के लिए करेगी दो-दो हाथ और पहुंच जाएगी आईपीएल की ट्रॉफी और ईनामी रकम के बेहद करीब।रॉयल्स ‘रेडी’आईपीएल के पहले सीजन की ये विजेता टीम के पास एक बार फिर मौका है, इतिहास दुहराने का। लेकिन स्पॉट फिक्सिंग में टीम के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, चांदीला और अंकित चव्हाण के फंसने के बाद कप्तान राहुल द्रविड़ के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है टीम को करो या मरो के इस मुकाबले में बढ़िया खेल के लिए मोटिवेट करना। टीम की बल्लेबाज़ी की बात करें तो राहुल द्रविड़, अजिंक्या रहाणे और शेन वॉटसन की तिकड़ी के आगे ही रॉयल्स की बल्लेबाजी क्रम घूमती नजर आ रही है। अलावा इसके ब्रैड हॉज और स्टुअर्ट बिन्नी की जोड़ी भी मौका मिलने पर अपना अंदाज बिखेरा है। वहीं गेंदबाज़ी में पर्पल कैप की दौड़ में शामिल फॉल्कनर और केवॉन कूपर की जोड़ी अपने स्विंग बॉलिंग और वेरिएशन से मैदान पर कहर ढाह रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ त्रिवेदी डेथ ओवर्स में अपने स्लो ऑफ कटर के जरिए बखूबी अपने रोल को निभा रहे है। लेकिन टीम के पास एक भी क्वालिटी स्पिनर का नहीं होना, उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।सनराइजर्स शानदारजर्सी बदली, टीम के मालिकाना हक बदला और हैदराबाद की टीम ने मैदान पर कर दिया कमाल। नये जोश और जज्बे के साथ सनराइजर्स ने सीजन सिक्स में अपने प्रदर्शन से झंडे गाड़ दिए। टीम मैदान पर एक यूनिट की तरह प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाज़ी की बात करें तो पार्थिव पटेल, शिखर धवन से टीम को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीदें होगी। वहीं युवा हनुमा विहारी, बिपल्ब और कैमरून व्हाइट की तिकड़ी को इनका देना होगा साथ। थिसारा परेरा और डैरेन सैमी गेंद और बल्ले से टीम को गजब बैलेंस दे रहे है। वहीं टीम की ताकत उनकी गेंदबाजी है। दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज डेल स्टेन के साथ ईशांत शर्मा विरोधियों के लिए मुसीबत साबित हो रहे है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में अमित शर्मा के साथ युवा लेगी करन शर्मा डेथ ओवर्स में टीम के लिए तुरुप का इक्का है। जाहिर है ऐसे में रॉयल्स का खेल बिगाड़ने के लिए ये जांबाज होंगे बेकरार।