राजस्‍थान से हार के लिए बल्‍लेबाजी दोषी: गंभीर

0

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने राजस्थान रायल्स के हाथों आईपीएल में 19 रन से मिली हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि लगातार विकेट गंवाने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।गंभीर ने कहा, ‘हम लगातार विकेट गंवाते रहे। 144 रन पर रायल्स को रोककर हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। यह विकेट अच्छा था और हम लक्ष्य हासिल कर सकते थ… राजस्‍थान से हार के लिए बल्‍लेबाजी दोषी: गंभीरकोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने राजस्थान रायल्स के हाथों आईपीएल में 19 रन से मिली हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि लगातार विकेट गंवाने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।गंभीर ने कहा, ‘हम लगातार विकेट गंवाते रहे। 144 रन पर रायल्स को रोककर हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। यह विकेट अच्छा था और हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने खराब शॉट खेले और विकेट गंवाते रहे। कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।’ उन्होंने हालांकि तेज गेंदबाज ब्रेट ली की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह से ब्रेट ने आज गेंदबाजी की, वह हमारे लिये अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह की पिचें मिलती रहेंगी।’गंभीर ने कहा, ‘हमने टूर्नामेंट के पिछले चरण में चैम्पियन बनने के लिये कड़ी मेहनत की थी। मैं कहूंगा कि हम चैम्पियन की तरह नहीं खेले। हम अब बेंगलूर के लिये रवाना होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा बल्लेबाजों को सकारात्मक बने रहने के लिये कहता हूं और निडर होकर सतर्क क्रिकेट खेलने के लिये कहता हूं। हम शुरू में छह सात विकेट नहीं गंवा सकते और इसके बाद जीत की उम्मीद नहीं कर सकते।’