फ्रेंच ओपन में स्पेनिश राफेल नडाल ने रच दिया इतिहास। फाइनल में डेविड फेरर को सीधे सेटों में मात दे रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब पर कर लिया कब्जा।खेल की शुरुआत से ही राफेल नडाल डेविड फेरर पर हो गए हावी। शानदार रिटर्न्स, दमदार फॉरहैंड शाट्स और लाजवाब वॉली शाट्स के जरिए उन्होंने कोर्ट पर फेरर को नचाकर रख दिया और पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।दूसरे सेट म… फ्रेंच ओपन में स्पेनिश राफेल नडाल ने रच दिया इतिहास। फाइनल में डेविड फेरर को सीधे सेटों में मात दे रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब पर कर लिया कब्जा।खेल की शुरुआत से ही राफेल नडाल डेविड फेरर पर हो गए हावी। शानदार रिटर्न्स, दमदार फॉरहैंड शाट्स और लाजवाब वॉली शाट्स के जरिए उन्होंने कोर्ट पर फेरर को नचाकर रख दिया और पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।दूसरे सेट में भी नडाल ने फेरर को जमने का नहीं दिया कोई मौका और यह सेट भी नडाल ने 6-2 से अपने नाम कर लिया।हालांकि तीसरे सेट में फेरर ने वापसी के लिए हरसंभव कोशिशें की लेकिन नडाल के दमदार खेल के आगे उनकी टूट गई सारी चुनौती। नडाल ने तीसरे सेट भी 6-3 से अपने नाम कर खिताब पर लगा दी अपनी मुहर। नडाल का यह बारहवां ग्रैंड स्लैम खिताब है।इस जोरदार जीत के साथ एक बार फिर नडाल ने साबित कर दिया कि क्ले कोर्ट पर उनका नहीं है कोई सानी।