रूस फुटबॉल लीग: रैफरी ने की खिलाड़ी की पिटाई

0

अब तक आपने फुटबॉल के मैदान पर दो खिलाड़ियों को आपस में लड़ते हुए कई बार देखा होगा लेकिन अब रूस में फुटबॉल मुकाबले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें रैफरी ने कर दी है खिलाड़ी की पिटाई।दरअसल रूस फुटबॉल लीग के एक मुकाबले के खत्म होने के चंद सेकेंड्स बाद लाइनमैन रैफरी ने एक फुटबॉल खिलाड़ी को पीटना शुरू कर दिया। रैफरी ने खिलाड़ी को पहले… रूस फुटबॉल लीग: रैफरी ने की खिलाड़ी की पिटाईअब तक आपने फुटबॉल के मैदान पर दो खिलाड़ियों को आपस में लड़ते हुए कई बार देखा होगा लेकिन अब रूस में फुटबॉल मुकाबले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें रैफरी ने कर दी है खिलाड़ी की पिटाई।दरअसल रूस फुटबॉल लीग के एक मुकाबले के खत्म होने के चंद सेकेंड्स बाद लाइनमैन रैफरी ने एक फुटबॉल खिलाड़ी को पीटना शुरू कर दिया। रैफरी ने खिलाड़ी को पहले धक्का दिया और फिर लात से मारना शुरू कर दिया। इस वाक्ये से स्टेडियम में बैठे हज़ारों लोग चौंक गए।रैफरी की इस हरकत के बाद रूस फुटबॉल संघ ने मूसा कैदीरोव नाम के इस रैफरी पर लाइफ़ बैन लगा दिया है और वह अब फुटबॉल से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता। साथ ही इस रैफरी पर लगभग 16 हज़ार डॉलर का जुर्माना भी लगा है।चेचन्या में हुई इस घटना के बाद रेफरी ने कहा कि 18 साल के इस खिलाड़ी ने उसे मैच के दौरान गालियां दी थी जिसके बाद रूस फेडरेशन ने खिलाड़ी पर भी 4 मैच का बैन और 480 डॉलर का फाइन लगाया है।वैसे फुटबॉल में ऐसे वाक्ये होते रहते हैं। अभी हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान लीवरपूल के उरूग्वे मूल के स्ट्राइकर लुईस सुएरेज़ ने चलते मैच में खिलाड़ी का हाथ दांत से कांट लिया था। इसके बाद सुएरेज़ पर लग गया था 10 मैच का बैन।