रैना-जडे़जा की लड़ाई के पीछे का सच…

0

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ करो या मरो के मुक़ाबले में टीम इंडिया के दो धुरंखरों जडेजा और रैना को आपा खोते दुनिया ने देखा लेकिन जो सबने देखा वो सिर्फ़ आधा सच था लेकिन क्या है लड़ाई के पीछे की पूरी कहानी आज हम आपको बताएंगे।टीम इंडिया के करण-अर्जुन को मैदान पर एक-दूसरे के सामने सीना ताने दुनिया ने देखा। करोडों आंखों ने देखा कैसे रविंद्र जडेजा और सुरेश रैन… रैना-जडे़जा की लड़ाई के पीछे का सच...वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ करो या मरो के मुक़ाबले में टीम इंडिया के दो धुरंखरों जडेजा और रैना को आपा खोते दुनिया ने देखा लेकिन जो सबने देखा वो सिर्फ़ आधा सच था लेकिन क्या है लड़ाई के पीछे की पूरी कहानी आज हम आपको बताएंगे।टीम इंडिया के करण-अर्जुन को मैदान पर एक-दूसरे के सामने सीना ताने दुनिया ने देखा। करोडों आंखों ने देखा कैसे रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना हो रहे थे एक-दूसरे पर आग-बबूला। क्यों वेस्टइंडीज़ का नौवां विकेट गिरते ही भिड़ गए टीम इंडिया के दोनों महारथी। क्यों सुनील नारायण के आउट होने के बाद दोनों एक-दूसरे की तरफ़ यूं बढ़े की शुरू हो गई महाभारत। जडेजा की गेंदबाज़ी पर रैना ने दो कैप टपकाए ये तो सभी ने देखा लेकिन जो नज़र आया वो अधूरा सच था। आख़िरी ऐसा क्या हो गया था जो दोनों अपना-आपा ही खो बैठे।अगर सूत्रों की मानें तो जडेजा ने रैना पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि क्योंकि तुम्हारी कप्तानी चली गई है अब तुम्हारी फ़िल्डिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है क्या। बस फिर क्या था इसके बाद धोनी के दोनों लाडले मैदान पर हो गए बेक़ाबू। मैच जीतने के बाद भी मैदान से लौटते वक़्त भी दोनों के चेहरे पर जीत की ख़ुशी नहीं थी।ख़बर यह भी है कि टीम इंडिया के इन दोनों वीरों के बीच हुई तूतू-मैंमैं की के बाद टीम मैनेजमैंट की बैठक भी हुई जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोहली, धोनी, कोच फ़्लेचर और टीम मैनेजर रंजीब बिसवाल मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान टीम मैंनेजमेंट ने मैदान पर इस खराब बर्ताव के लिए दोनों खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई है।ख़ास बात यह है कि साल 2011 में जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ में वनडे सीरीज़ खेलने आई थी तब टीम की कमान रैना के हाथों में थी, तब कोहली भी टीम में शामिल थे लेकिन इस बार रैना को टीम की कमान संभालने का ज़िम्मा नहीं दिया गया और धोनी की हैम्स्ट्रींग इंजरी के बाद इस बार टीम की बागडोर विराट कोहली के हाथ में सौंपी गई। ख़ैर इन सब के बीच अच्छी ख़बर ये है कि जडेजा और रैना की झगड़े का असर ड्रैसिंग रूम पर नहीं पड़ा।