आज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर देखने को मिल सकता है गेल का तूफान क्योंकि एक बार फिर रॉयल चैलेंजर क्रिस गेल के सामने होगी पुणे वॉरियर्स की टीम।गेल फिर निकालेंगे वॉरियर्स का दमलगभग 10 दिन पहले क्रिस गेल ने पुणे का कचूमर निकाला था। बैंगलोर के क्रिस गेल ने डिंडा एंड कंपनी को दिखा दिए थे दिन में तारे और आज एक बार फिर गेल का सामना होगा पुणे के…
आज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर देखने को मिल सकता है गेल का तूफान क्योंकि एक बार फिर रॉयल चैलेंजर क्रिस गेल के सामने होगी पुणे वॉरियर्स की टीम।गेल फिर निकालेंगे वॉरियर्स का दमलगभग 10 दिन पहले क्रिस गेल ने पुणे का कचूमर निकाला था। बैंगलोर के क्रिस गेल ने डिंडा एंड कंपनी को दिखा दिए थे दिन में तारे और आज एक बार फिर गेल का सामना होगा पुणे के इन बॉलर्स से। रंगीन रण के आज दूसरे मुकाबले में पुणे वॉरियर्स भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से।जीत के ट्रैक पर लौटेंगे चैलेंजर्स ?पुणे को 130 रन से हराने के बाद बैंगलोर की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है लेकिन एक बार फिर पुणे के सामने बैंगलोर की टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है। गेल ने पुणे के खिलाफ पिछले मैच में 66 गेंदों में 175* रन की नाबाद पारी खेली थी। गेल के साथ-साथ कोहली भी अच्छी फॉर्म में है और डिविलियर्स भी जबकि गेंदबाज़ी में विनय कुमार, आरपी सिंह और रवि रामपॉल के खाते 10-10 से ज्यादा शिकार हैं लेकिन मैनेजमैंट फेल होते दिलशान की जगह मुरलीधरन को टीम में शामिल कर सकता है जिससे बैंगलोर की गेंदबाज़ी मजबूत हो जाएगी।वॉरियर्स लेंगे बदला !10 मुकाबलों में 8 शिकस्त के साथ पुणे की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है लेकिन आज पिछले मुकाबले में बैंगलोर के हाथों मिली शर्मनाक हार का बदला लेने का टीम के पास मौका है। वैसे बल्लेबाज़ी में उथप्पा, युवराज और ल्यूक राइट जैसे बडे नाम फेल हुए हैं तो वहीं कुछ मुकाबले पहले फॉर्म में चल रहे कप्तान फिंच भी अब फ्लॉप साबित हो रहे हैं। गेंदबाज़ी में भी हालात कुछ ऐसी ही हैं खासकर डेथ ओवर्स में डिंडा एंड कंपनी की जमकर धुलाई हो रही है। सिर्फ राहुल शर्मा, भुवनेश्नर और युवी का इकॉनमी रेट अच्छा है लेकिन विकेट चटकाने के मामले में ये भी फिसड्डी हैं। अब देखना ये होगा कि प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी पुणे की टीम बैंगलोर के खिलाफ जीत के लिए अपने आप को मोटिवेट कर पाती है या नहीं।