रोजर फेडरर और शारापोवा विंबलडन से आउट

0

साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के अंदर इस बार बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे है। गुमनाम से टेनिस खिलाड़ी दिग्गज़ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। कल बुधवार को भी 2 बड़े उलटफेर देखने को मिले, डिफेंडिंग चैंपियन रोजर फेडरर और मारिया शारापोवा दोनों उलट फेर का शिकार हुई और दूसरे दौर में ही विंबलडन से आउट हो गए।विबलंडन 2013 में नडाल के बाद अब… रोजर फेडरर और शारापोवा विंबलडन से आउटसाल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के अंदर इस बार बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे है। गुमनाम से टेनिस खिलाड़ी दिग्गज़ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। कल बुधवार को भी 2 बड़े उलटफेर देखने को मिले, डिफेंडिंग चैंपियन रोजर फेडरर और मारिया शारापोवा दोनों उलट फेर का शिकार हुई और दूसरे दौर में ही विंबलडन से आउट हो गए।विबलंडन 2013 में नडाल के बाद अब डिफेंडिंग चैंपियन रोजर फेडरर को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। स्विट्जरलैंड के रोजर फोडरर को विंबलडन के मैन्स सिंगल्स के दूसरे दौर में यूक्रेन के सरजी स्टाखोवस्की के हाथों हार का सामाना करना पड़ा। स्टाखोवस्की ने 2012 के चैंपियन फेडरर को 6-7, 7-6, 7-5, 7-6 से करारी शिकस्त दी है।साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम का ये मैच रोमांच से भरपूर रहा और इस रोमांचक मैच में स्टाखोवस्की को फेडरर को हराने में लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चार सेट तक चले इस मुकाबले में फेडरर ने पहला सेट कड़े संघर्ष के बाद 6-7 से जीता। उसके बाद यूक्रेन के इस अंजान खिलाड़ी स्टाखोवस्की ने शानदार कम बैक किया और दूसरा सेट 7-6 से जीतकर सभी को अपना दिवाना बना दिया।तीसरा सेट भी स्टाखोवस्की के नाम रहा जिसे दुनिया के नंबर 116 खिलाड़ी ने 7-5 से अपनी झोली में ड़ाला। चौथा और आखिरी सेट भी यूक्रेनी खिलाड़ी ने 7-6 से जीता।इसी हार के साथ ही मैच के दौरान कई गलती करने वाले रोजऱ फेडरर को विंबलडन के आठवें खिताब जीतने की हसरत अधूरी रह गई। मुकाबले में 17 एस लगाने वाले सरजी यूक्रेन के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जो विंबलडन के तीसरे दौर तक पहुंचे हो। नडाल और फेडरर के बाहर होने के बाद अब टूर्नामेंट में जोकोविच और एंडी मर्रे के खिताब जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं।शारापोवा भी आउटउलटफेर का शिकार दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा को भी होना पड़ा है। शारापोवा को दूसरे दौर में पुर्तगाल की एक क्वॉलिफायर खिलाड़ी मिशेल लार्चर डी ब्रिटो ने हराया है।मिचेल ने पूर्व विंबलडन चैंपियन और तीसरी वरियता प्राप्त शारापोवा को 6-3, 6-4  से शिक्सत दी है। पूरे मैच में मिचेल शारापोवा पर हावीं रही और शारापोवा गलती रही जिसका फायदा मिचेल को जीत के रूप में मिला। विंबलडन के शुरुआती दौर में ही दूसरी वरियता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका के बाहर होने के बाद ये एक और बड़ा उलटफेर है।