लंका के खिलाफ हनुमान साबित होंगे कोहली

0

तो टीम इंडिया अहम मुक़ाबलों में लंका को कई बार चित कर चुकी है अलावा इसके चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में लंकाई टीम को पीटने के लिए धोनी के पास है एक ऐसा कारगर हथियार, जो हर बार करता है लंका पर ज़ोरदार वार।टीम इंडिया सेमीफ़ाइनल में लंका पीटने के लिए तैयार है। पुराना इतिहास भी माही आर्मी के साथ और सेमीफ़ाइनल की लड़ाई में लंका ध्वस्त करने… लंका के खिलाफ हनुमान साबित होंगे कोहलीतो टीम इंडिया अहम मुक़ाबलों में लंका को कई बार चित कर चुकी है अलावा इसके चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में लंकाई टीम को पीटने के लिए धोनी के पास है एक ऐसा कारगर हथियार, जो हर बार करता है लंका पर ज़ोरदार वार।टीम इंडिया सेमीफ़ाइनल में लंका पीटने के लिए तैयार है। पुराना इतिहास भी माही आर्मी के साथ और सेमीफ़ाइनल की लड़ाई में लंका ध्वस्त करने का ब्राह्मत्र भी टीम इंडिया के कप्तान धोनी के पास है।जी हां, धोनी के तरकश में एक ऐसा तीर है जो लंकाई चीतों के जीत के इरादों को छलनी करके रख देगा।होबार्ट का महाशतक, एशिया कप में शानदार शतक और पिछले साल ही लंका के खिलाफ उसी के घर पर दो शतक बताने के लिए काफी हैं कि कोहली को लंकाई अटैक कितना रास आता है। जब जब लंका दहन की बारी आती है तो माही का ये सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ बन जाता है संकटमोचक हनुमान।वैसे भी करियर में 101 वनडे मुक़ाबले खेल चुके कोहली ने सबसे ज़्यादा मैच लंका के ख़िलाफ़ खेले हैं।लंका के विरूध कोहली 30 वनडे में मैदान पर उतर चुके हैं और 55 (55.44) से ज़्यादा के औसत से उनके बल्ले से निकले हैं 1386 रन लेकिन ख़ास बात ये है कि लंका ही टीम है जिसके ख़िलाफ़ कोहली ने अपने करियर में सबसे ज़्यादा 5 शतक और 7 अर्धशतक ठोके हैं। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफ़ी का घमासान शुरू होने से पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ प्रैक्टिस मैच में भी कोहली ने कहर बरपाया था और 120 गेंदों में 144 रन की बेजोड़ पारी खेली थी।हालांकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पिछले तीन मुक़ाबलों में कोहली का प्रदर्शन औसत रहा है लेकिन जब सामने पसंदीदा लंकाई मेमने होंगो तो माही के इस शेर का हौसला होगा सातवें आसमान पर और वह बनेंगे लंका को स्वाह करने वाले टीम इंडिया के हनुमान।