वानखेड़े में किंग ख़ान करेंगे अपनी टीम को चीयर

0

वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख़ की एंट्री है बैन लेकिन मुंबई के ख़िलाफ़ मुक़ाबला में किंग ख़ान करेंगे अपनी टीम को चीयर।मुंबई के ख़िलाफ़ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुक़ाबले में शाहरूख़ ख़ान बढ़ाएंगें अपनी टीम का हौसला। किंग ख़ान करेंगे केकेआर को चीयर और वानखेड़े में देंगे टीम का साथ। आप ज़रूर सोच रहे होंगे कि पिछले आ… वानखेड़े में किंग ख़ान करेंगे अपनी टीम को चीयर

वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख़ की एंट्री है बैन लेकिन मुंबई के ख़िलाफ़ मुक़ाबला में किंग ख़ान करेंगे अपनी टीम को चीयर।मुंबई के ख़िलाफ़ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुक़ाबले में शाहरूख़ ख़ान बढ़ाएंगें अपनी टीम का हौसला। किंग ख़ान करेंगे केकेआर को चीयर और वानखेड़े में देंगे टीम का साथ। आप ज़रूर सोच रहे होंगे कि पिछले आईपीएल में हुए विवाद के बाद तो वानखेड़े में शाहरूख की एंट्री बैन हो गई थी तो फिर भला बादशाह ख़ान कैसे जा सकते हैं वानखेड़े स्टेडियम के अंदर तो क्या शाहरूख एक बार फिर किसी विवाद में पड़ने वाले हैं।फ़िक्र मत कीजिए क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होना वाला। किंग ख़ान अपनी टीम का चीयर तो ज़रूर करेंगे लिए मैदान के बाहर से ही। शाहरुख ने कहा, ‘मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता। मैं वानखेड़े के बाहर ही अपनी टीम का इंतज़ार करूंगा और अपनी टीम को चीयर करूंगा।’ किंग ख़ान ने भले ही वानखेड़े से दूर रहने का फ़ैसला कर लिया हो लेकिन वो अपनी टीम के साथ वानखेड़े जाने के लिए कितने बेक़रार हैं इस बात को चाहकर भी छुपा नहीं पाए।शाहरुख ने कहा, ‘अगर मैं वानखेड़े स्टेडियम जाता हूं तो वो क्या करेंगे, मुझे शूट कर देंगें? शाहरूख के लिए ख़ुद को टीम से दूर रख पाना बेहद मुश्किल है वो अपनी टीम से इतना प्यार करते हैं कि बार तो वो प्रोटोकॉल तक भूल जाते हैं। राजस्थान के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में इनिंग्स ब्रेक के दौरान किंग ख़ान ख़ुद को कप्तान गंभीर को शाबाशी देने से रोक नहीं पाए और टीम के ड्रैसिंग रूम में चले गए। तो अब केकेआर अपने लकी मसकट शाहरूख़ के बिना मैदान पर क्या कमाल दिखाती है, ये जानने के लिए हैं सभी बेक़रार।