अब मैदान में खेला जाएगा फुटबॉल का एक अनोखा मैच, जहां रियल लाइफ के खिलाड़ियों से सामना होगा रील लाइफ के एक्टर्स का। इस मुकाबले की सबसे खास बात यह होगी कि टीम इंडिया के सेनापति धोनी खेलेंगे विराट की कमान में।यंग्सितान की जान विराट कोहली के साथ लाल जर्सी में नजर आएंगे टीम इंडिया के सितारे जो फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन की बॉलीवुड के सितारों से सजी टीम से… अब मैदान में खेला जाएगा फुटबॉल का एक अनोखा मैच, जहां रियल लाइफ के खिलाड़ियों से सामना होगा रील लाइफ के एक्टर्स का। इस मुकाबले की सबसे खास बात यह होगी कि टीम इंडिया के सेनापति धोनी खेलेंगे विराट की कमान में।यंग्सितान की जान विराट कोहली के साथ लाल जर्सी में नजर आएंगे टीम इंडिया के सितारे जो फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन की बॉलीवुड के सितारों से सजी टीम से दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देंगे।30 मार्च को बॉलीवुड और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा फुटबॉल मैच। चैरेटी के लिए खेले जाने वाले इस फुटबॉल मुकाबले का नाम रखा गया है प्लेइंग फॉर ह्मूमेनिटी और इसी सिलसिले में बुधवार को दिल्ली में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की जर्सी अनवील की गई।जो भी टीम इस मुकाबले में बनेगी चैंपियन उसे मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी भी। खास बात यह है कि क्रिकेट के मैदान पर कप्तानी की कमान चाहे धोनी के हाथों में हो लेकिन यहां टीम के सेनापति होंगे विराट कोहली। तो तैयारी पूरी है और अभिषेक ने तो विरोधियों के लिए रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है।वैसे अभिषेक ने विरोधी टीम इंडिया के खिलाफ रणनीति तो बना रहे हैं और शायद वो यह भूल गए हैं कि कुछ ही महीने पहले स्टार फुटबॉलर ड्रोग्बा और रणबीर कपूर के खिलाफ भी धोनी, रैना और कोहली ने जमाया था रंग। तब धोनी और कोहली ने की थी गोल की बारिश और इस बार भी है रियल लाईफ के खिलाड़ियों की रील लाइफ के सितारों को पछाड़ने की पूरी तैयारी।