इंग्लैंड में मारा मैदान अब आज से टीम इंडिया के लिए शुरू होगा ट्राई सीरीज़ का महासंग्राम। धोनी के धुरंधरों के सामने सबसे पहले चुनौती है मेज़बान विडींज़ को मात देने की।इंग्लिश धरती पर तो यह युवा चैंपियन बने लेकिन अब इन सूरमाओं का होगा वेस्टइंडीज की धरती पर इम्तिहान। चैम्पियनों का चैम्पियन बनने के बाद अब ट्राई सीरीज़ में ब्लू ब्रिगेड के सामने सबसे बड़… इंग्लैंड में मारा मैदान अब आज से टीम इंडिया के लिए शुरू होगा ट्राई सीरीज़ का महासंग्राम। धोनी के धुरंधरों के सामने सबसे पहले चुनौती है मेज़बान विडींज़ को मात देने की।इंग्लिश धरती पर तो यह युवा चैंपियन बने लेकिन अब इन सूरमाओं का होगा वेस्टइंडीज की धरती पर इम्तिहान। चैम्पियनों का चैम्पियन बनने के बाद अब ट्राई सीरीज़ में ब्लू ब्रिगेड के सामने सबसे बड़ी चुनौती है मेज़बान वेस्टइंडीज को धूल चटाने की। परिस्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी हैं जो फिर परखेंगी यंगिस्तान को लेकिन शानदार फ़ॉर्म ने बना दिया है टीम को सबका फ़ेवरेट और ख़िताब को दावेदार। टीम बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़िल्डिंग यानी हर डिपार्टमेंट में वेस्टइंडीज़ से इक्कीस नज़र आ रही है। टीम इंडिया के पास ओपनिंग में शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज़ हैं तो भुवी, ईशांत और अश्विन जैसे गेंदबाज़ और जडेजा जैसा ऑ-राउंडर शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी इन खिलाड़ियों का जादू सिर चढ़कर बोला था।इतना ही नहीं इन उम्मीदों को पंख तब लग जाते हैं जब नज़र जाती है पिछले रिकॉर्ड्स पर। धोनी की सेना ने वेस्टइंड़ीज़ को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले में न सिर्फ़ 8 विकेट से शिक़स्त दी बल्कि पिछले 3 साल का रिकॉर्ड भी है लाजवाब।ब्लू ब्रिगेड ने पिछले तीन सालों में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 12 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की है और सिर्फ़ तीन बार टीम का हुआ है हार से सामना। इतना ही नहीं पिछली बार साल 2011 में टीम इंडिया ने कैरेबियाई सरज़ंमी पर सुरेश रैना की कप्तानी में 3-2 से दी थी मेज़बान वीडीज़ को पटखनी।अलावा इसके रैंकिग भी बयां करती है टीम इंडिया की दावेदारी की मज़बूत कहानी। मैन इन ब्लू वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं जबकि वेस्टइंडीज़ की टीम है आठवें नंबर पर। लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जो कप्तान धोनी के चेहरे पर चिंता की लकींरें गहरी कर सकता है और ये आंकडां है भारत का वेस्टइंडीज़ की धरती पर पुराना इतिहास। ज़ब्लू ब्रिगेड ने यहां सिर्फ 32 मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल की है और 20 मैचों में टीम इंडिया झेलना पड़ा है हार का दर्द जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ था।हालांकि सबिना पार्क के जिस मैदान पर टीम इंडिया अपने चैलेंज के लिए उतरने वाली है उस मैदान पर टीम का प्रदर्शन इतना ख़राब नहीं है। इस मैदान पर टीम ने 6 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें से दो में टीम को जीत मिली है, तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है और मुक़ाबला रहा है बेनतीजा।हलांकि माही फॉर्म को देखते हुए मैच में माही आर्मी का पलड़ा जरूर भारी दिख रहा है लेकिन जिस तरह से गेल की शतक की बदौलत मेजबान ने लंका का बजाया बैंड इसको देखते हुए जमैका में राह आसान भी नहीं दिख रही है। लिहाजा जीत से करना है आगाज तो जमकर बोलना होगा माही आर्मी को हल्ला।