वेस्टइंडीज को हराकर माही आर्मी जीतेगी सेमीफाइनल का टिकट

0

वेस्टइंडीज को हराकर माही आर्मी सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 26 रन से करारी मात दी थी वही वेस्टइंडीज ने अपना पिछला मैच पाकिस्तान से 2 विकेट से जीती थी। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिया है।अफ्रीका से जीतने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज से करेगी आज लंदन के ओवर मैदान में दो दो हाथ। खास बात ये कि जो भी टीम जी… वेस्टइंडीज को हराकर माही आर्मी जीतेगी सेमीफाइनल का टिकटवेस्टइंडीज को हराकर माही आर्मी सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 26 रन से करारी मात दी थी वही वेस्टइंडीज ने अपना पिछला मैच पाकिस्तान से 2 विकेट से जीती थी। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिया है।अफ्रीका से जीतने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज से करेगी आज लंदन के ओवर मैदान में दो दो हाथ। खास बात ये कि जो भी टीम जीतेगी ये मुकाबला उस टीम का पक्का हो जाएगा सेमीफाइनल में पहुंचना लेकिन जीत के लिए धोनी को बचना होगा अपने ही एक चेले से।चैंपियन्स के चैलेंज में अब इंडिया करेगी विंडीज पर वार। अब सेमीफाइनल की सीट होगी पक्की क्योंकि विंडीज के खिलाफ जीत दिलाएगी धोनी और उनके धुरंधरों को सेमीफाइनल का टिकट।सेमीफाइनल का संघर्षचैंपिन्स ट्रॉफी में दोनों टीमें अपना पहले मैच जीत चुकी हैं और दोनों टीमों के नजर जीत के साथ है सेमीफिनल में एंट्री मारने की है। दोनों टीमों ने अभियान की शुरुआत जीत से जरूर की लेकिन जीत के तरीके में हैं ज़मीन आसमान का अंतर। टीम इंडिया ने 331 का बडा स्कोर खड़ा कर अफ्रीका को 26 रन से आसानी से मात दी तो विंडीज लो स्कोरिंग गेम में मुश्किल से जीत की दहलीज़ तक पहुंची। ऐसे में साफ पलडा टीम इंडिया का भारी है।‘दोस्तों’ से बचकेओवल में टीम इंडिया और विंडीज की टीमें होंगे आमने-सामने तो जीत के दोस्त बन जाएंगे दुश्मन। मुकाबला ऐसे खिलाड़ियों के बीच होगा जो एक दूसरे की कमज़ोरियों और ताकत से हैं बखूबी वाकिफ। आईपील के रण में धोनी के इक्के ब्रावो करेंगे विरोधी विंडीज की कप्तानी तो गेल बिगाडेंगे अपने चैलेंजर कप्तान कोहली का खेल।बल्लेबाजी बनाएगी चैंपियनपिछले मैच में 127 रन की ओपनिंग पाटन्रशिप करने वाली रोहित शिखर की जोड़ी हो या आखिरी ओवरों में धमाल मचाने के लिए जडेजा-धोनी सब कुछ ट्रैक पर नजर आ रहा है अलावा इसके कोहली का बल्ले भी रन उगल रहा है औक कार्थिक अभ्यास मैच से ही फॉर्म में मे हैं। हां थोडी चिंता रैना को लेकर हो सकती है लेकिन बल्ले की बाज़ीगिरी अगर चली तो विंडीज का सफाया होने में देर नहीं लगेगी।कैसे रूकेगी गेल की रेल?नए नियमों की फेर में फंसे तेज़ गेंदबाज खूब पिटे अफ्रीका के खिलाफ। अब गेल के सामने होगा टीम इंडिया के पेस तिकड़ी का सबसे बड़ा इम्तिहान, अलावा इसके बल्लेबाजी में टीम इंडिया को रहना होगा गेल ब्रावो और पोलार्ड जैसे खतरनाक बल्लेबाजों से सावधान।रिकॉर्ड का रणचैंपियनस ट्रॉफी में टीम इंडिया और विंडीज के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं जहां 2 बार विंडीज़ तो 1 बार टीम इंडिया के हाथ लगी बाज़ी लेकिन खास बात ये है कि टीम इंडिया हारी ढाका और अहमदाबाद की धीमी पिचों पर तो टीम इंडिया ने मारी 2006 में जोहान्सबर्ग में बाज़ी लेकिन बावजूद इसके ओवल की पिच पर रोच, रामपॉल और टीनो बेस्ट की रफ्तार का कहर टीम इंडिया को पड सकता है भारी।निश्चित तौर पर मौजूदा फॉर्म और इनफॉर्म बल्लेबाजों को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा है भारी लेकिन माही आर्मी नहीं करेगी इस टीम को हल्के में लेने की भूल क्योंकि विंडीज की कम बदल सकती है समीकरण।