टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। ओवल में हुए मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 8 विकेट से मात दी। शिखर धवन की बैक टू बैक सेंचुरी ने जीत में अहम योगदान दिया वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 5 विकेट चटकाकर विंडीज़ की उम्मीदों पर पानी फेरा।ओवल में जमकर चला टीम इंडिया का जादू, विंडीज़ को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे… टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। ओवल में हुए मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 8 विकेट से मात दी। शिखर धवन की बैक टू बैक सेंचुरी ने जीत में अहम योगदान दिया वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 5 विकेट चटकाकर विंडीज़ की उम्मीदों पर पानी फेरा।ओवल में जमकर चला टीम इंडिया का जादू, विंडीज़ को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे सेमीफाइनल में शान से किया प्रवेश।रोहित का वारटीम इंडिया के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य था। शिखर और रोहित की जोड़ी ने फिर से टीम इंडिया को दी आतिशी शुरुआत। दोनो बल्लेबाज़ों के आक्रमक अंदाज के आगे विंडीज बल्लेबाज़ों की हो गई बत्ती गुल। पहले विकेट के लिए रोहित और शिखर की जोड़ी ने जोड़े 101 रन। हालांकि यह साझेदारी और भी खतरनाक होती उससे पहले सुनील नरायण राह में बन गए दीवार। सुनील नरायण ने रोहित को किया चलता, रोहित के बल्ले से निकले 52 रन।धवन का एक और शतकरोहित के आउट होने के बाद धवन ने पूरी कर ली अपनी हॉफ सेंचुरी। हालांकि विराट की गाड़ी 22 रनों पर ही अटक गई लेकिन उसके बाद धवन की कार्तिक के साथ जम गई जोड़ी। खासतौर पर धवन ने अपने अटैंकिंग खेल से मैदान पर ऐसा समां बांधा कि कप्तान ब्रावो का हर दांव हो गया फेल। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 109 रन जोड़ मैच भारत की झोली में डाल दिये। शिखर के बल्ले से निकली एक और शतकीय पारी। शिखर ने खेली 107 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से बनाए 102 रन जबकि दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकली 51 रनों की पारी। विंडीज की तरफ से सुनील नरायण ने दो विकेट झटके।टॉस का बॉस धोनीपहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए और ये सिर्फ हो सका जॉनसन चार्ल्स और डैरेन सैमी की बदौलत क्योंकि जडेजा के फिरकी के आगे विंडीज टीम मुश्किल हालात में थी लेकिन पहले चार्ल्स के 60 रन और फिर आखिरी ओवर्स में सैमी ने अपने आतिशी बल्लेबाजी से विंडीज टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया। विंडीज टीम ने सैमी के ब्लास्ट के बलबूते आखिरी दो ओवर्स में 35 रन बनाए। सैमी ने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से ठोके 56 रन। भारत की तरफ से जडेजा ने 5 विकेट झटके लेकिन सैमी का ये साहस भी टीम के किसी काम नहीं आ सका और भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में कर ली एंट्री।