शतक से चूकने का कोई गम नहीं: सुरेश रैना

0

सनराइजर्स हैदराबाद पर आईपीएल में 77 रन से मिली जीत में नाबाद 99 रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने इसका श्रेय टीम के साथी बल्लेबाजों को दिया।रैना इस समय काफी अच्‍छी फॉर्म में चल रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की पारी में उन्‍होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाये। रैना ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए सलामी बल्लेब… शतक से चूकने का कोई गम नहीं: सुरेश रैना

सनराइजर्स हैदराबाद पर आईपीएल में 77 रन से मिली जीत में नाबाद 99 रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने इसका श्रेय टीम के साथी बल्लेबाजों को दिया।रैना इस समय काफी अच्‍छी फॉर्म में चल रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की पारी में उन्‍होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाये। रैना ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (29) और माइक हसी (67) की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद के विकेट पर हम 140 या 150 के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हसी ने पांच ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी की। मेरे और हसी के बाद धोनी और जडेजा थे, तो हमें लगा था कि 180 रन बना सकते हैं, लेकिन आखिरी ओवर में जडेजा ने डेल स्टेन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की।इस मैच में रैना अपने शतक के बेहद नजदीक थे, लेकिन वह शतक बना नहीं पाए। हालांकि रैना ने कहा, ‘शतक से चूकने का उन्हें कोई मलाल नहीं है, क्योकि जीत अधिक महत्वपूर्ण थी। हमने मैच जीता जो अधिक अहम है। यह बल्लेबाजी के लिए उम्दा विकेट था और हम वाकई अच्छा खेले।’आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के जबर्दस्त प्रदर्शन के बारे में रैना ने कहा, ‘भगवान की कृपा रही है। हमारे पास अच्छी फ्रेंचाइजी और कोचिंग स्टाफ है। उन्होंने हमें अच्छा प्लेटफॉर्म दिया है और कोचिंग स्टाफ अच्छा होने से अच्छी चीजें सीखने को मिलती है जिन पर आप अमल कर सकते हैं।