पेरिस। रूस की टेनिस क्वीन मारिया शारापोवा साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपेन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सातवीं सीड और 2012 की चैंपियन शारापोवा ने हमवतन सेनिया पेरवक को 6-1, 6-2 से हराया। पिछले सीजन में सेरेना से खिताबी मुकाबला गंवाने वाली 27 साल की शारापोवा ने अपनी विरोधी की सर्विस को 5 बार तोड़कर धमाकेदार जीत दर्ज की। अब अगले दौर में उनकी टक्कर 2010 विंबल्डन की सेमीफाइनलिस्ट बुल्गारिया की स्वेताना पिरिंकोवा से होगी।
दूसरी तरफ जापान की सबसे बड़ी उम्मीद केई निशिकोरी पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान ने कड़े मुकाबले में 7-6, 6-1, 6-2 से हराया। बैक इंजरी से जूझ रहे नौवीं सीड निशिकोरी पिछले ही साल 75 साल में फ्रेंच ओपेन के चौथे दौर तक पहुंचने वाले पहले जापानी प्लेयर बने थे. निशिकोरी ने पिछले ही महीने बार्सिलोना क्ले कोर्ट टाइटल जीता था, लेकिन इसके बाद वो मैड्रिड मास्टर्स के फाइनल से हट गए थे। फाइनल में उनकी टक्कर राफेल नडाल से होनी थी।
नडाल का मैच भी धुला
इससे पहले बारिश की वजह से फ्रेंच ओपेन के दूसरे दिन के सभी मुकाबले दो घंटे से भी ज्यादा समय तक लेट हो गए। बारिश के कारण कई मैचों को स्थगित करना पड़ा, जबकि कई मैचों को देरी से शुरू किया गया। इन्हीं मैचों में एक डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल का भी मैच रहा। 8 बार के चैंपियन रहे नडाल को अपना पहला मैच अमेरिका के वाइल्ड कार्ड एंट्री रॉबी गिनेप्री से खेलना है।