आईपीएल-6 के टॉप-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए एक बुरी खबर है। केकेआर के ओनर किंग खान को आज मुंबई में होने वाले मुकाबले के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में जाने की इजाज़त नहीं होगी।वानखेड़े के ग्राउंड पर आज केकेआर की मुंबई इंडियंस से टक्कर होने वाली है। शाहरुख पर वानखेड़े स्टेडियम में जाने पर पहले से ही पाबंदी लगी ह…
आईपीएल-6 के टॉप-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए एक बुरी खबर है। केकेआर के ओनर किंग खान को आज मुंबई में होने वाले मुकाबले के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में जाने की इजाज़त नहीं होगी।वानखेड़े के ग्राउंड पर आज केकेआर की मुंबई इंडियंस से टक्कर होने वाली है। शाहरुख पर वानखेड़े स्टेडियम में जाने पर पहले से ही पाबंदी लगी हुई है। इस बारे में मरीन ड्राइव पुलिस ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से लिखित जवाब मांगा था कि शाहरुख को स्टेडियम में एंट्री दी जाए या नहीं जिसपर एमसीए ने पुलिस को लिख कर दिया है कि शाहरुख पर स्टेडियम में आने पर बैन जारी है। लिहाजा उन्हें अंदर न आने दिया जाए।लेकिन लगता है बॉलीवुड के बादशाह यहां भी कोरबो, लोडबो, जीतबो को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले रहे हैं। उनका कहना है कि अगर वो वानखेड़े स्टेडियम में घुसे तो क्या उन्हें शूट कर दिया जाएगा।शाहरुख पर ब्रेक के दौरान केकेआर के ड्रेसिंग रुम में जाने का इल्जाम लगा है। आईपीएल के मुताबिक ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन है लेकिन शाहरुख को दोबारा ऐसा करने से कतई गुरेज नहीं।आज कल मुझे स्टेडियम में जाने से रोका जाता है। मेरी टीम में सबसे अच्छा बर्ताव ब्रेट ली का है तो मैं उसका मास्क लगाकर ड्रेसिंगरूम में चला जाऊंगा। उस दिन भी मैं हाफ–टाइम में सिर्फ गंभीर को बधाई देने के लिए गया था। मुझे अफसोस है, ये मेरी भूल थी। कभी-कभी मैं कायदे-कानून भूल जाता हूं। मैं फिर ऐसा नही करूंगा ताकि मुझ पर दोबारा बैन न लगे।साफ है कि वानखेड़े के बैन से शाहरूख को उससे ज्यादा तकलीफ पहुंची है जितना हम या आप अब तक सोचते आए हैं। यही रंज अब गुबार बन कर निकल रहा है लेकिन हकीकत ये है कि इस ताजा बयान के बाद वानखेड़े में उनकी वापसी पहले से कहीं और ज्यादा मुश्किल हो गई है।