आज आईपीएल में पहला मुकाबला होगा बैंगलोर का राजस्थान के साथ। दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में राजस्थान को मिली थी बैंगलोर से मात लेकिन अपने होम ग्राउंड पर द्रविड़ के सूरमा बदला लेने के इरादे से उतरेंगे मैदान पर।बीस अप्रैल को हुए मुकाबले में बड़ी आसानी से बैंगलोर ने दी राजस्थान को मात लेकिन अब अपने होम ग्राउंड पर रॉयल्स है बदला लेने के लिए बेकरार… आज आईपीएल में पहला मुकाबला होगा बैंगलोर का राजस्थान के साथ। दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में राजस्थान को मिली थी बैंगलोर से मात लेकिन अपने होम ग्राउंड पर द्रविड़ के सूरमा बदला लेने के इरादे से उतरेंगे मैदान पर।बीस अप्रैल को हुए मुकाबले में बड़ी आसानी से बैंगलोर ने दी राजस्थान को मात लेकिन अब अपने होम ग्राउंड पर रॉयल्स है बदला लेने के लिए बेकरार।होम ग्राउंड पर राजस्थान लेगी बदला?आठ में से पांच मैच जीत चुकी राजस्थान के रॉयल्स बेकरार हैं बैंगलोर से बदला लेने के लिए। खास बात यह कि मुकाबला राजस्थान के घर पर है जहां उसने मौजूदा सीजन में अब तक चारों मैच जीते हैं यानी होमग्राउंड पर रॉयल्स है बेहद मजबूत। टीम की बल्लेबाजी में शेन वॉटसन जैसा तुरुप का इक्का हैं जिनका बल्ला लगातार कर रहा है रनों की बारिश। वॉटसन के अलावा अजिंक्या रहाणे, राहुल द्रविड़ और स्टुअर्ट बिन्नी को भी दिखाना होगा दम क्योंकि चैलेंजर्स को चित करने के लिए इनका रन बनाना है बेहद जरूरी। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में फॉल्कनर की तेजी झटक रही है खूब विकेट तो वहीं स्पिनर चांडिला की फिरकी भी लौट आई है लय में।लौटेंगे जीत की पटरी पर?इसमें कोई शक नहीं कि बैंगलोर की टीम है खिताब की प्रबल दावेदार लेकिन पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चैलेंजर्स नहीं दिखा सकी कोई चमक। अब इस हार के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी बैंगलोर। गेल से एक बार फिर गरजने की उम्मीद होगी और अगर इस मुकाबले में चली गेल की रेल तो पक्की होगी चैलेंजर्स की जीत। वहीं विराट कोहली, डीविलियर्स और दिलशान की तिकड़ी पर भी रहेगी नजरें लेकिन गेंदबाजी बन गई है इस टीम के लिए सिरदर्दी विनय कुमार, आरपी सिंह और रवि रामपॉल की पिछले मैच में हुई जबरदस्त धुनाई। अब राजस्थान के खिलाफ जीत के लिए इस टीम को संभलकर करनी होगी गेंदबाजी। तो देखना होगा शिल्पा के रॉयल्स लेते हैं बैंगलोर से बदला या फिर चैलेंजर्स लौटती है जीत की पटरी पर।