मशहूर हीरोइन शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह आईपीएल में उनकी टीम राजस्थान रायल्स पर टैलेंट हंट को लेकर मुकदमा।जयपुर की एक क्रिकेट एकेडमी ने इल्जाम लगाया है कि रायल्स टीम ने उनकी एकेडमी में एक टैलेंट हंट का आयोजन किया लेकिन वादे के मुताबिक खिलाड़ियों को दी जाने वाली रकम नहीं चुकाई। एकेडमी के मुताबिक हर खिलाड़ी के लिए 250 रुपये के हिस… मशहूर हीरोइन शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह आईपीएल में उनकी टीम राजस्थान रायल्स पर टैलेंट हंट को लेकर मुकदमा।जयपुर की एक क्रिकेट एकेडमी ने इल्जाम लगाया है कि रायल्स टीम ने उनकी एकेडमी में एक टैलेंट हंट का आयोजन किया लेकिन वादे के मुताबिक खिलाड़ियों को दी जाने वाली रकम नहीं चुकाई। एकेडमी के मुताबिक हर खिलाड़ी के लिए 250 रुपये के हिसाब से पूरी रकम 8 लाख बनती है जो उन्हें नहीं मिली।अदालत ने एकेडमी की याचिका को कबूल कर लिया है और बयान दर्ज करने के लिए 14 मई की तारीख मुकर्रर की है।