श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन ग्रां प्री टूर्नामेंट जीता

0

के श्रीकांत भारतीय बैडमिंटन की नयी सनसनी बन गये। उन्होंने यहां थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता स्थानीय खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार बूनसाक पोनसाना को पुरुष एकल के फाइनल में सीधे गेम में हराकर अपना पहला एकल खिताब जीता।आंध्र प्रदेश के गुंटूर के 20 वर्षीय श्रीकांत ने दुनिया के आठवें नंबर के पोनसाना को 34 मिनट में 21-16 ,… श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन ग्रां प्री टूर्नामेंट जीता

के श्रीकांत भारतीय बैडमिंटन की नयी सनसनी बन गये। उन्होंने यहां थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता स्थानीय खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार बूनसाक पोनसाना को पुरुष एकल के फाइनल में सीधे गेम में हराकर अपना पहला एकल खिताब जीता।आंध्र प्रदेश के गुंटूर के 20 वर्षीय श्रीकांत ने दुनिया के आठवें नंबर के पोनसाना को 34 मिनट में 21-16 , 21-12 से उलटफेर का शिकार बनाया। यह उनके कैरियर की सबसे बड़ी जीत है। इससे भारत को बैडमिंटन में एक नया सितारा मिल गया।श्रीकांत ने कहा, जब मैं कोर्ट में गया तो काफी सहज था। मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच रहा था। वह स्थानीय खिलाड़ी था जिससे उसे दर्शकों का काफी समर्थन मिल रहा था। मंै जानता था कि मेरे पास 50..50 प्रतिशत मौका है, भले ही वह दुनिया का आठवें नंबर का खिलाड़ी हो।उन्होंने कहा, मैं अपना शत प्रतिशत देना चाहता था। मैं एक बार में एक चीज पर ध्यान लगा रहा था और मैं जानता था कि दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही मायने रखता है।भारत के इस 13वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने प्रतिद्वंद्वी को खेल के सभी विभागों में पछाड़ा जिससे यह मुकाबला एकतरफा साबित हुआ।श्रीकांत ने कहा, मैं अब भी इस जीत से काफी रोमांचित हूं। मैंने माता पिता से बात की, वे काफी खुश हैं। मैं आज रात हैदराबाद के लिये रवाना हो रहा हूं और शायद अगले शुक्रवार या शनिवार को सिंगापुर जाउंगा। पहला गेम बराबरी वाला था लेकिन श्रीकांत ने 15-15 की बराबरी के बाद लगातार छह अंक अपनी झोली में डालकर गेम जीता।दूसरा गेम पूरी तरह से एकतरफा रहा, जिसमें श्रीकांत आसानी से स्कोर कर रहे थे। उन्होंने नौ स्मैश जमाये जबकि पोनसाना केवल तीन ही लगा सके। श्रीकांत इससे पहले एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में और 2011 में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे।भारतीय पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ी बीते समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पी कश्यप ने भी पिछले साल सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट जीता था।