श्रीनिवासन ने वीडियो कांफ्रेस से आईसीसी बैठक में हिस्सा लिया

0

विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की लंदन में सालाना कांफ्रेस में वीडियो लिंक के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सभी अटकलों को समाप्त कर दिया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेस से आईसीसी की सब समिति बैठक में हिस्सा लिया।बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, हां, श्रीनिवासन ने आईसीसी की वि… श्रीनिवासन ने वीडियो कांफ्रेस से आईसीसी बैठक में हिस्सा लिया

विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की लंदन में सालाना कांफ्रेस में वीडियो लिंक के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सभी अटकलों को समाप्त कर दिया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेस से आईसीसी की सब समिति बैठक में हिस्सा लिया।बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, हां, श्रीनिवासन ने आईसीसी की वित्तीय एवं व्यवसायिक मामलों की बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हिस्सा लिया।उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण और आईसीसी की ताकतवर सब समिति की बैठक में सक्रिय रूप से शिरकत की। श्रीनिवासन ने समिति के व्यक्तिगत सदस्य की हैसियत से बैठक में हिस्सा लिया।इससे अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और मौजूदा अध्यक्ष श्रीनिवासन ने अलग अलग रूप में बैठक में शिरकत की। डालमिया ने आईसीसी की वार्षिक सम्मेलन और विकास बोर्ड की बैठकों में भाग लिया तो संजय पटेल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया।श्रीनिवासन की मौजूदगी से साफ हो गया कि वह झुकने के मूड में नहीं है और इंतजार कर रहे हैं कि दो सदस्यीय समिति अपनी जांच में उन्हें किसी भी गलत काम में लिप्त नहीं होने की पुष्टि कर दे ताकि वह डालमिया से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियां वापस ले सकें।