श्रीनिवासन बोले, स्‍पॉट फिक्सिंग की बात सुन मैं सकते में हूं

0

स्पॉट फिक्सिंग में तीन खिलाडि़यों की गिरफ्तारी से सकते में पड़े बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि एक-दो दागदार खिलाडि़यों के कारण पूरा खेल कलंकित नहीं हो सकता। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि आईपीएल में ज्‍यादातर खिलाड़ी ईमानदारी से खेलते हैं।दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो अन्य साथियों अजित चंदीला और… श्रीनिवासन बोले, स्‍पॉट फिक्सिंग की बात सुन मैं सकते में हूं

स्पॉट फिक्सिंग में तीन खिलाडि़यों की गिरफ्तारी से सकते में पड़े बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि एक-दो दागदार खिलाडि़यों के कारण पूरा खेल कलंकित नहीं हो सकता। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि आईपीएल में ज्‍यादातर खिलाड़ी ईमानदारी से खेलते हैं।दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो अन्य साथियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में कल रात राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मैच के बाद गिरफ्तार किया।बीसीसीआई अध्‍यक्ष का कहना है कि स्‍पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए आरोपी खिलाडि़यों को मिलने वाली सजा दूसरों को ऐसा करने से रोकने के लिये पर्याप्त होगी। इसके अलावा और कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं है।  श्रीनिवासन ने कोडाइकैनाल से वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से कहा, ‘मैं दूसरे के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं सकते में हूं। बीसीसीआई को कभी इसकी उम्मीद नहीं थी। यह करारा झटका है। हम जो भी संभव होगा वह करेंगे। खेल साफ सुथरा है, हम इसे साथ सुथरे तरीके से चला रहे हैं। लेकिन एक या दो दागदार व्यक्ति खेल को कलंकित नहीं कर सकते।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले की तहकीकात करेंगे। देखते हैं कि हम क्या कर सकते हैं और हम क्या कदम उठा सकते हैं जिससे कि ऐसी हरकतें नहीं हों।’     बीसीसीआई प्रमुख ने इन बातों को नकार दिया कि जो खिलाड़ी भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल थे संभवत: उन्हें पर्याप्त धनराशि नहीं मिल रही थी। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि खिलाडि़यों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होना कोई मसला है। आप इसके लालच कह सकते हैं। यह अपर्याप्त मुआवजे का सवाल नहीं है।’इस बीच तीनों अरोपी खिलाडि़यों को बीसीसीआई ने दिल्‍ली पुलिस को सौंप दिया। दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बताया कि उनके पास तीनों अरोपी खिलाडि़यों के खिलाफ काफी पुख्‍ता सबूत हैं।