श्रीलंका ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से रौंदा

0

इंग्लैंड के खिलाफ कल खेला गया मुकाबला श्रीलंका के लिए करो या मरो का मैच था। जिसमें श्रीलंकाई टीम ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से मात दे दी और एक बार फिर बता दिया की क्यों उन्हें क्रिकेट का रीयल फाइटर कहां जाता है। इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के रेस में बनी हुई है।संगाकारा का शतकहाईपेशर मैच में 294 रनों का लक्ष्य किसी भी टीम को दबाव म… श्रीलंका ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से रौंदाइंग्लैंड के खिलाफ कल खेला गया मुकाबला श्रीलंका के लिए करो या मरो का मैच था। जिसमें श्रीलंकाई टीम ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से मात दे दी और एक बार फिर बता दिया की क्यों उन्हें क्रिकेट का रीयल फाइटर कहां जाता है। इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के रेस में बनी हुई है।संगाकारा का शतकहाईपेशर मैच में 294 रनों का लक्ष्य किसी भी टीम को दबाव में ला सकता है। लेकिन श्रीलंकाई टीम की सबसे अनुभवी तिकड़ी ने मेजबान इंग्लैंड की एसी क्लास लगाई की पहाड़ जैसा स्कोर भी छोटा लगने लगा। दिलशान के 44, जयवर्धन के 42 और कुलशेखरा के 58 रनों की पारी नें श्रीलंका एख छौर संभाल कर रखा तो। वहीं दूसरे छौर से संगाकारा ने खेली एक संभली हुई मैच विनिंग पारी। संगाकारा ने 135 गंदों में नाबाद 134 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके शामिल थे। संगाकारा ने कुलशेखरा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए संगाकारा ने नाबाद 110 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।इंग्लैंड की शानदार शुरुआतइससे पहले इंग्लैंड की तरफ से कुक, ट्रॉट और रूट ने इंग्लिश टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया था। एक समय 2 विकेट पर इंग्लैंड का स्कोर 218 रन था। और लग रहा था इंग्लैंड की टीम 300 का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। लेकिन  तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में  इंग्लैंड ने 34 रन के अंदर पर अफने 5 विकेट गंवा दिए थे। और टीम 300 का आंकडा पार नहीं कर सकी। हांलाकी आखिर में बोपारा की 13 गेंदों में नाबाद 33 रनों की ताबडतोड बल्लेबाज़ी ने इंग्लैंड का स्कोर 293 तक पहुंचा दिया था। श्रीलंका की जीत के हीरो रहे संगाकारा को मैन ऑप द मैच चुना गया।