नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व गेंदबाजों एस. श्रीसंत और अंकित चह्वाण सहित स्पॉट फिक्सिंग के 18 आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी।
कथित सट्टेबाज और श्रीसंत के दोस्त जीजू जनार्दन को भी जमानत मिल गई है, लेकिन तीसरे आरोपी क्रिकेटर अजीत चंदेला अभी जेल में ही रहेंगे क्योंकि उन्होंने जमानत के लिए आवेदन नहीं किया था। चह्वाण की हाल ही में शादी हुई थी। इन 18 लोगों को मंगलवार को तिहाड़ जेल से रिहा किया जाएगा। गौरतलब है कि श्रीसंत, चह्वाण और चंदेला को दिल्ली पुलिस ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गत माह गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस मजबूत करने के लिए मकोका भी लगाया था।