श्रीसंथ ने किया थप्‍पड़ कांड का खुलासा

0

श्रीसंथ ने साल 2008 थप्पड़ कांड पर खुलासा करते हुए आज ट्वीट किया है कि भज्जी ने उन्हें थप्पड़ मारा ही नहीं था और पूरी तरह प्लानिंग के साथ भज्जी ने उन्हें कुहनी मारी थी।श्रीसंथ ने य‍ह भी कहा कि हरभजन धोखेबाज़ हैं और अब तक वो इस बारे में इसलिए कुछ नहीं बोले क्योंकि उन्हें टीम इंडिया से बाहर होने का डर था लेकिन कल कोहली गंभीर की लड़ाई की तुलना जब भज्ज… श्रीसंथ ने किया थप्‍पड़ कांड का खुलासाश्रीसंथ ने साल 2008 थप्पड़ कांड पर खुलासा करते हुए आज ट्वीट किया है कि भज्जी ने उन्हें थप्पड़ मारा ही नहीं था और पूरी तरह प्लानिंग के साथ भज्जी ने उन्हें कुहनी मारी थी।श्रीसंथ ने य‍ह भी कहा कि हरभजन धोखेबाज़ हैं और अब तक वो इस बारे में इसलिए कुछ नहीं बोले क्योंकि उन्हें टीम इंडिया से बाहर होने का डर था लेकिन कल कोहली गंभीर की लड़ाई की तुलना जब भज्जी श्रीसंथ के मामले से हुई तो श्रीसंथ से नहीं रहा गया और आज उन्होंने ट्वीट करके पूरा मामला लोगों का बताया।श्रीसंथ ने आईपीएल से भी अपील की उस वीडियों को पब्लिक किया जाए। आपको बता दें कि 2008 में हरभजन ने मैच हारने के बाद श्रीसंथ को थप्‍पड़ मार दिया था जिसके बाद उन्‍हें आईपीएल के इस संस्‍करण से बाहर कर दिया गया था। हालांकि इस प्रकरण के बाद श्रीसंथ भी टीम इंडिया में निरंतर जगह नहीं बना सके।