भले ही आईपीएल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला खामोश हो लेकिन किसी भी युवा के लिए वह आज भी प्रेरणास्रोत से कम नहीं हैं। इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कड़ी मेहनत में जुटे पाक खिलाडि़यों को पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भी सचिन से प्रेरणा लेने की सलाह दे डाली।मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाली चैपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम के खिलाडि…
भले ही आईपीएल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला खामोश हो लेकिन किसी भी युवा के लिए वह आज भी प्रेरणास्रोत से कम नहीं हैं। इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कड़ी मेहनत में जुटे पाक खिलाडि़यों को पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भी सचिन से प्रेरणा लेने की सलाह दे डाली।मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाली चैपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम के खिलाडि़यों की तैयारियों को देखने के लिए पहुंचे मियांदाद ने क्रिकेटरों से कहा कि सचिन वाकई मौजूदा पीढ़ी का सबसे प्रेरणादायक खिलाड़ी है। 40 साल की उम्र में भी वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है और उसमें अभी भी काफी जज्बा है।मियांदाद ने यहां पर तैयारी में लगे खिलाडि़यों से कहा कि आपको जिंदगी में कोई भी कुछ भी सिखाए लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो उसे आपसे कोई नहीं छीन सकता है। हालांकि सचिन ने मंगलवार को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेलकर एक बार फिर सभी को दिखा दिया है कि उनमें अभी क्रिकेट बचा है।